profilePicture

मुसहर बस्ती में लगायी आग, दर्जनों घर जले

मोतिहारी : तुरकौलिया के जयसिंहपुर मंगनुआ गांव के मुसहर बस्ती में गुरुवार देर शाम आग लगा दी गयी. घटना में मुसहरों के करीब दर्जनों घर जल गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि मंगनुआ गांव में गैर मजरू आ जमीन पर मुसहर जाति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:32 AM
मोतिहारी : तुरकौलिया के जयसिंहपुर मंगनुआ गांव के मुसहर बस्ती में गुरुवार देर शाम आग लगा दी गयी. घटना में मुसहरों के करीब दर्जनों घर जल गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि मंगनुआ गांव में गैर मजरू आ जमीन पर मुसहर जाति के लोग झोंपड़ी बना कर रहते हैं.
जमीन स्कूल के निर्माण के लिए बंदोबस्त हो चुकी है. एक अन्य गुट के लोगों ने जमीन को खाली कराने के लिए बस्ती में आग लगा दी. देखते ही देखते दर्जनों घर जल कर राख गये. घटना करीब आठ बजे की आसपास की है. थानाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. गांव में दोनों गुटों के बीच तनाव है. घटना में कालेज मांझी व खेदू मांझी के दो मवेशियों की झुलस कर मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version