827 रुपये में मिलेगा गैस सिलिंडर
मोतिहारी : सदर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार ने शुक्रवार को जिले के सभी गैस एजेंसी के वितरकों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने सभी गैस संचालकों को गैस का वितरण पारदर्शी तरीके से करने का निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में पाया गया कि डीबीटीएल के तहत मात्र 40 प्रतिशत […]
मोतिहारी : सदर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार ने शुक्रवार को जिले के सभी गैस एजेंसी के वितरकों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने सभी गैस संचालकों को गैस का वितरण पारदर्शी तरीके से करने का निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में पाया गया कि डीबीटीएल के तहत मात्र 40 प्रतिशत गैस उपभोक्ताओं का निबंधन हुआ है.
उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का डीबीटीएल के तहत निबंधन हो गया है. वैसे उपभोक्ताओं को 827 रुपये की दर से घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा. सब्सिडी के शेष राशि का भुगतान उन्हें उनके खाते में 72 घंटे के अंदर किया जायेगा. कहा कि वैसे गैस उपभोक्ता जिनका डीबीटीएल के तहत निबंधन नहीं हुआ उन्हें पुराने दर पर गैस मिलेगा. कहा कि उन्हें एक माह के अंदर डीबीटीएल जमा कर देना होगा. इस दौरान श्री कुमार ने सभी गैस एजेंसी को हिदायत दी की अगर गैस का काला बाजारी करते हुए पकड़े गये तो संबंधित गैस एजेंसी पर कार्रवाई होगी. वहीं गैस की किल्लत पर गैस वितरकों द्वारा बताया गया की कंपनी से गैस की आपूर्ति कम हो रहा है. कहा की एक सप्ताह के अंदर स्थिति सामान्य हो जायेगी. मौके पर सभी एमओ सहित सभी गैस संचालक उपस्थित थे.