मधुबन, मोतिहारीः थाना क्षेत्र के देल्हो गांव में पुरानी दुश्मनी में गांव के एक वृद्ध रामदत्त सिंह (60 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की रात्रि करीब एक बजे की है.
सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने शव उठाने से मनाकर दिया. लोग पुलिस कप्तान को बुलाने की मांग कर रहे थे. प्रभारी डीएसपी (चकिया) मो सेहबान हबीब फखरी, प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद, इंस्पेक्टर विनोद सिंह, राजेपुर थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद के काफी समझाने बुझाने पर दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा.
मृतक के परिजन राज बल्लभ सिंह, रामप्रसाद सिंह व प्रभा देवी ने बताया कि पिछले वर्ष 14 जून को मृतक के पोते व प्रेम सिंह के 18 वर्षीय पुत्र सोनू की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. इसमें ग्रामीण चंद्र केत सिंह सहित अन्य को नामजद किया गया था. जिनको पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
अभियुक्त द्वारा जनवरी में भी गोलीबारी की गयी थी, जिसकी प्राथमिकी मधुबन थाने में दर्ज है. जिसके बाद गुरुवार की रात्रि रामदत्त सिंह की हत्या कर दी गयी. मृतक के पुत्र प्रेम सिंह अपनी पत्नी एक पुत्र व पुत्री के साथ विदेश में शरण लिये हुए हैं. घटना के बाद ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग करते हुए घर के पास ही देल्हो तेतरिया पथ को जाम कर दिया था. पुलिस द्वारा समझाने पर जाम हटा दिया गया.
डीएसपी मो सेहबान हबीब फखरी ने बताया कि अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तार का लिया जायेगा. इस मामले में आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. मौके पर पीएसआइ जेपी सिंह, राजीव कुमार व सैप बल के जवान मौजूद थे.