मोतिहारी : रक्सौल में पकड़ी गयी तीन चीनी महिलाओं को जमानत मिल गयी है़ उन्हें चार मई 2014 को नेपाल के रास्ते रक्सौल में प्रवेश करते पकड़ा गया था़.
उनके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी, जिसके कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था़ जमानत मिलने के बाद एसपी सुनील कुमार ने थानाध्यक्षों से तीनों चीनी महिलाओं के संबंध में जांच-पड़ताल करने को कहा है़ उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी थाना में उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज है तो पूरी जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट दें.
यहां बताते चले कि रक्सौल पुलिस ने सीमा पार करते चीन की लिमिंग पिंग, लिमिंग गजी व जीन फुकसीन को पकड़ा था़ उनके विरुद्घ पासपोर्ट अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था़
पुलिस का युवक ने छीना डंडा, हाथापाई पर उतारू
मोतिहारी. छतौनी के मधुबन छावनी चौक के पास सोमवार को एक युवक पुलिस से उलझ गया़ उसने पुलिस से डंडा छीन कर हाथापाई शुरू कर दी़ पुलिस ने युवक को पकड़ लिया़ उसकी हालांकि बाद में उसे सजा के तौर पर उठक-बैठक करा कर छोड़ दिया. बताया जाता है कि जमादार वाल्मीकि सिंह सशस्त्र बल के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थ़े
इस बीच मधुबन छावनी चौक के पास यामाहा बाइक पर सवार युवक पुलिस जीप को ओवरटेक कर रहा था़ जवानों ने उसे फटकार लगायी, जिसके बाद ओवर टेक कर युवक ने पुलिस जीप के आगे अपनी बाइक रोक दी़ उसके बाद डंडा छीन कर हाथापाई पर उतारू हो गया़ पकड़ा गया युवक चिकपट्टी मुहल्ला का अरमान मियां है़