मानव व्यापार के धंधेबाजों का बनेगा डाटा बेस
मोतिहारी : मानव व्यापार के धंधेबाजों का डाटा बेस बनेगा़ मानव व्यापार के आरोप में पकड़े गये धंधेबाजों के फोटो के साथ उनके नाम व पते का प्रोफाइल सभी थानाध्यक्षों को बनाने का निर्देश दिया गया है़. इसके साथ ही मानव व्यापार से पीड़ित व्यक्तियों का भी एक अलग डाटा बेस तैयार किया जायेगा़ चंपारण […]
मोतिहारी : मानव व्यापार के धंधेबाजों का डाटा बेस बनेगा़ मानव व्यापार के आरोप में पकड़े गये धंधेबाजों के फोटो के साथ उनके नाम व पते का प्रोफाइल सभी थानाध्यक्षों को बनाने का निर्देश दिया गया है़. इसके साथ ही मानव व्यापार से पीड़ित व्यक्तियों का भी एक अलग डाटा बेस तैयार किया जायेगा़
चंपारण रेंज के डीआइजी गोपाल प्रसाद ने एसपी सुनील कुमार को डाटा बेस बनवाने की दिशा में कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है़ उन्होंने एक महीना के अंदर डाटा बेस तैयार कर भेजने को कहा है़ कहा है कि प्रत्येक महीना में डाटा बेस को अप टू डेट करना है़
थानाध्यक्ष प्रत्येक मासिक अपराध गोष्ठी में अप टू डेट डाटा बेस प्रस्तुत करेंग़े डीआइजी के आदेश के आलोक में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को मानव व्यापार विरोधक कांडों से संबंधित पीड़ित व मानव तस्करों का डाटा बेस तैयार करने का निर्देश दिया है़
रोकने को उठाया कदम
मानव व्यापार की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है़ प्रभावित जिलों में पूर्वी चंपारण का स्थान एक से दस के बीच में है़ यहां भारत-नेपाल की सीमा पर मानव तस्कर काफी सक्रिय है़ नौकरी का प्रलोभन देकर मानव तस्कर भोले-भाले युवक व युवतियों को अपने जाल में फंसा कर दलदल में धकेल देते हैं.
प्रयासरत हैं कई संस्थाएं
भारत-नेपाल के बॉर्डर पर मानव तस्करी को रोकने के लिए कई संस्था काम कर रही है़ जिसका परिणाम है कि मानव तस्करी कुछ कम हुई है,लेकिन इस पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की कवायद तेज कर दी गयी है़ इसके तहत पुलिस को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है़ डीआइजी ने सीमावर्ती थानाध्यक्षों को मानव तस्करी रोकने के लिए सार्थक कदम उठाने का निर्देश दिया है़