एसएसबी की गाड़ी ने युवक को कुचला
मोतिहारी/अरेराज : बेतिया से अरेराज की तरफ आ रही बगहा एसएसबी की गाड़ी से कुचल कर 20 वर्षीय एक युवक रघुवर ठाकुर की मौत हो गयी़ घटना पहाड़पुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप मंगलवार की है. घटना के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी सहित उस पर सवार एसएसबी के जवानों को घेर लिया़ जवान गाड़ी से […]
मोतिहारी/अरेराज : बेतिया से अरेराज की तरफ आ रही बगहा एसएसबी की गाड़ी से कुचल कर 20 वर्षीय एक युवक रघुवर ठाकुर की मौत हो गयी़ घटना पहाड़पुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप मंगलवार की है. घटना के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी सहित उस पर सवार एसएसबी के जवानों को घेर लिया़ जवान गाड़ी से उतर थाने में छिप गय़े