मजदूरों का प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन
अरेराज. एक वर्ष से बकाया मजदूरी की मांग को लेकर मनरेगा मजदूरों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया़ वहीं स्टेट मॉनीटरिंग पदाधिकारी का घेराव कर मजदूरी भुगतान की मांग की. मंगुराहा व पिपरा पंचायत के दर्जनों मनरेगा मजदूर ने एक वर्ष पूर्व काम किया था, लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा […]
अरेराज. एक वर्ष से बकाया मजदूरी की मांग को लेकर मनरेगा मजदूरों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया़ वहीं स्टेट मॉनीटरिंग पदाधिकारी का घेराव कर मजदूरी भुगतान की मांग की. मंगुराहा व पिपरा पंचायत के दर्जनों मनरेगा मजदूर ने एक वर्ष पूर्व काम किया था, लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है़ इंतजार करते-करते थक हार कर मजदूर प्रखंड कार्यालय पहुंचे.
मगुराहां पंचायत के नारायण राम, दिलखुश राम, गायत्री देवी, विनोद राम ने बताया कि हमलोग मनरेगा में एक वर्ष से कार्य कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है़ हमलोग भुखमरी के कगार पर हैं. वहीं पिपरा पंचायत के सूर्य महतो, किशुन महतो, सुरेंद्र राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद से आजतक मजदूरी नहीं मिली.
हमलोग कर्ज लेकर अपना कार्य कर रहे हैं. मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी नवीन द्विवेदी ने बताया कि राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो सका है़ आवंटन आते ही भुगतान किया जायेगा़ वहीं राज्य निरीक्षण पदाधिकारी रामनरेश राम ने बताया कि मजदूरी भुगतान के बकाया का मामला हम उच्च स्तरीय पदाधिकारी को भेजेंग़े बहुत जल्द राशि उपलब्ध होते भुगतान किया जायेगा़.