दूरी के हिसाब से टेंपो भाड़ा निर्धारित

मोतिहारी : जिला प्रशासन की ओर से टेंपो भाड़ा को निर्धारित करने से यात्रियों को राहत मिलेगी़ हालांकि निर्धारित दर की सूची अभी तक सार्वजनिक नहीं की गयी है़ सूची को अनुमोदन के लिए कमिश्नर को भेजा गया है. हालांकि दिसंबर 2014 में ही दर निर्धारित किया जा चुका है़ विगत वर्ष की शुरुआत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:42 AM
मोतिहारी : जिला प्रशासन की ओर से टेंपो भाड़ा को निर्धारित करने से यात्रियों को राहत मिलेगी़ हालांकि निर्धारित दर की सूची अभी तक सार्वजनिक नहीं की गयी है़ सूची को अनुमोदन के लिए कमिश्नर को भेजा गया है.
हालांकि दिसंबर 2014 में ही दर निर्धारित किया जा चुका है़ विगत वर्ष की शुरुआत में डीजल की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई थी़ मूल्य वृद्धि से छोटे-बड़े वाहनों के संचालक परेशान थे, जिसके बाद भाड़ा में 25-40 प्रतिशत वृद्धि की गयी थी़
पड़ रहा था अतिरिक्त भार
भाड़ा में वृद्धि के कारण यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ गया है़ इस कारण आये दिन वाहन मालिकों व यात्रियों में बक झक होती रहती है़ आमलोगों द्वारा इस पर कई बार सरकार से मांग की गयी थी कि सरकार अपने स्तर से बस-ट्रक भाड़ा निर्धारित करें़ हालांकि विभागीय पदाधिकारी के अनुसार, भाड़ा तय करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, इसके लिए सरकारी स्तर पर उच्चस्तरीय वार्ता क ी बात कहीं गयी थी़.
लेकिन जिलास्तर पर टेंपो के भाड़ा के निर्धारण के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी ने पहल की़
कमी के बाद भी यथावत
वर्ष 2014 के उत्तरार्ध में डीजल की कीमत में क ई बार कमी की गयी, जो तकरीबन पांच रुपये प्रति लीटर तक थी़ बावजूद भाड़ा में किसी प्रकार की कमी टेंपो संचालकों द्वारा नहीं की गयी. बाद में जिला परिवहन पदाधिकारी अफ जालुर रहमान ने जिलाधिकारी के निर्देश पर इस दिशा में पहल की़
हुई थी बैठक
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा टेंपो संचालकों के साथ वार्ता की गयी, जिसमें डीजल मूल्य में कमी के बाद भाड़ा में वृद्धि को घटाने पर आम सहमति बनी़ इसके बाद दूरी के हिसाब से भाड़ा निर्धारित किया गया़

Next Article

Exit mobile version