मोतिहारी : कमर्शियल बैंकों की तरह सहकारिता बैंक भी हाइटेक होगा. यहां भी ग्राहकों को अब तमाम तरह की बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी. विभागीय स्तर पर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक को अपग्रेड करने की कवायद शुरू हो गयी है.
जल्द ही जिले की सहकारिता बैंक की सभी शाखाएं ऑनलाइन होगी. जानकारी के मुताबिक जिले में को-ऑपरेटिव बैंकों को कोर बैंकिंग से जोड़ने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है.
बैंक की शाखाओं में केबल बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है. जबकि जिला मुख्यालय के नजदीक वाले शाखा में इस कार्य को पूरा कर लिया गया है. जिला सहकारिता कार्यालय में केबल बिछाने के बाद की कार्य जारी है. अगर सब ठीक रहा तो नये साल में जनवरी माह में ही सभी बैंक कोर-बैंकिंग से जुड़ जायेंगे. और बैंक से जुड़े ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सेवा भी मिलनी शुरू हो जायेगी.