13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले पर होगी प्राथमिकी

मोतिहारी : सुगौली के पान दुकानदार अजय कुमार पर खुद के अपहरण की साजिश रचने व परिजनों से 50 हजार रुपये फिरौती वसूलने के मामले में प्राथमिकी होगी़. पुलिस उसके खिलाफ धोखाधड़ी व भय का माहौल कायम करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करेगी़ एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि अनुसंधानकर्ता को अजय के […]

मोतिहारी : सुगौली के पान दुकानदार अजय कुमार पर खुद के अपहरण की साजिश रचने व परिजनों से 50 हजार रुपये फिरौती वसूलने के मामले में प्राथमिकी होगी़.
पुलिस उसके खिलाफ धोखाधड़ी व भय का माहौल कायम करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करेगी़ एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि अनुसंधानकर्ता को अजय के बैंक एकाउंट व मोबाइल का कॉल डिटेल निकालने को कहा गया है, ताकि पूरी साक्ष्य के साथ उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सक़े यहां बता दें कि पांच जनवरी को दुकान बंद करने के बाद अजय लापता हो गया था़ अगले दिन अपनी बहन के मोबाइल पर फोन कर अजय ने कहा कि मेरा अपहरण हो गया है़.
अपराधी फिरौती में एक लाख रुपये मांग रहे हैं. फिरौती नहीं देने पर हत्या कर देंग़े परिजनों ने घबरा कर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद अजय के एकाउंट में फिरौती का 50 हजार रुपये डाल दिया़ एकाउंट में पैसा जाते ही अजय घर वापस लौट आया़ पुलिस ने जब थाना पर बुला कर पूछताछ की तो उसने पहले काफी बरगलाया़ बाद में कर्ज चुकाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रचने व परिजनों से पैसे वसूलने की बात स्वीकारी़ सोमवार को अनुसंधानकर्ता राजु कुमार ने अजय को न्यायालय में उपस्थित कर 164 का बयान दर्ज कराया़
धारदार हथियार से वार
मोतिहारी. तुरकौलिया थाना अंतर्गत कोरैसा गांव में जमीनी विवाद को लेकर सकिचन सहनी की पत्नी बबिता देवी को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया़ उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़.
मामले में बबिता ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही मोतीलाल सहनी व उसकी पत्नी उमरावती देवी सहित तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया है़
पुलिस कैंप के पदाधिकारी फुलेश्वर सहनी ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए तुरकौलिया थाना भेजा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें