पकड़े गये युवकों का हुआ मेडिकल

मोतिहारीः तुरकौलिया थाना क्षेत्र में दस वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में संदेह के आधार पर पकड़े गये छह युवकों की बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच हुई. मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सक अमरेंद्र कुमार सिन्हा व प्रदीप कुमार ने उनके सिमेन, बाल व नाखून का नमूना लिया, जिसे जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 4:17 AM

मोतिहारीः तुरकौलिया थाना क्षेत्र में दस वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में संदेह के आधार पर पकड़े गये छह युवकों की बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच हुई. मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सक अमरेंद्र कुमार सिन्हा प्रदीप कुमार ने उनके सिमेन, बाल नाखून का नमूना लिया, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा.

पकड़े गये छह युवकों में मिथलेश उर्फ रौशन रंजीत कुमार का शर्ट जांघिया को जब्त किया गया है. उसकी भी फॉरेंसिक जांच होगी. घटना स्थल से बच्ची के शरीर से लिये गये सिमेन से मिथलेश रंजीत के सिमेन का भी मिलान होगा. उनका डीएनए टेस्ट भी हो सकता है. पुलिस को उन दोनों पर ज्यादा ही शक है.

सूत्रों पर विश्वास करे तो मेडिकल टीम ने खास कर दोनों युवकों का लिंग परीक्षण किया, जिसमें मिथलेश के लिंग पर हल्का खरोच का निशान पाया गया है. इससे पुलिस का शक उसके ऊपर गहरा हो गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पकड़े गये राजेश यादव, रंजीत कुमार, फिरोज अंसारी, मिथलेश कुमार, रघुवर शर्मा विनोद यादव के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया है, जिसमें घटना के दिन सभी एकदूसरे के मोबाइल पर लगातार संपर्क में रहे हैं. पुलिस मान रही है कि घटना को एक या दो लोगों ने ही अंजाम दिया है, बाकी के लोग उसके सहयोग में रहे हैं.

पुलिस के वरीय पदाधिकारी इससे ज्यादा कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. एसपी विनय कुमार ने कहा कि घटना में बहुत कुछ स्पष्ट हो गया है. आगे की जांच चल रही है. दोषी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. यहां बताते चले कि रविवार को उक्त बच्ची घर से आलू चप खरीदने चौक पर आयी थी. सोमवार की सुबह में उसका शव गांव के ही ईख के खेत से बरामद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version