दबोचे गये तीन अपहर्ता

मोतिहारी/ढाका : पुलिस ने दुराचारियों की चंगुल से मुक्त युवती के बयान पर पांच युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है़ इसमें आरोपी इस्तेयाक अहमद, राजाबाबू व अफस देवान को गिरफ्तार कर लिया गया है़. प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ दर्ज प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 5:02 AM
मोतिहारी/ढाका : पुलिस ने दुराचारियों की चंगुल से मुक्त युवती के बयान पर पांच युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है़ इसमें आरोपी इस्तेयाक अहमद, राजाबाबू व अफस देवान को गिरफ्तार कर लिया गया है़.
प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, औरइया गांव में मंगलवार की रात एक युवती शौच करने गयी थी़ इस बीच दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने युवती का मूंह दबा कर जबरन बाइक पर बैठा लिया़.
उसे दुष्कर्म की नियत से युवकों ने अगवा किया था़ युवती ने बाइक पर बैठे युवक को दांत काट उनके चंगुल से भाग कर शोर मचायी़ उसकी शोर सुन कर ग्रामीण इकठ्ठा हुई़ इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने भाग रहे युवकों का पीछा कर पहले इस्तेयाक व राजाबाबू को गिरफ्तार किया़ दोनों की निशानदेही पर अफस देवा की गिरफ्तारी हुई़.

Next Article

Exit mobile version