25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों का खतरनाक प्लान, टारगेट पर हैं आधा दर्जन बैंक

खतरनाक प्लान : माओवादियों ने बनायी डकैती की योजना मोतिहारी : जिले के ग्रामीण इलाकों के बैंक शाखाओं पर माओवादियों का खतरा बढ़ गया है़. आर्थिक तंगी से गुजर रहे माओवादी संगठन के कुछ सदस्यों ने बैंक में डकैती की योजना बनायी है़ इसके लिए पूर्वी चंपारण व शिवहर के कुछ हार्डकोर माओवादियों ने गुप्त […]

खतरनाक प्लान : माओवादियों ने बनायी डकैती की योजना
मोतिहारी : जिले के ग्रामीण इलाकों के बैंक शाखाओं पर माओवादियों का खतरा बढ़ गया है़. आर्थिक तंगी से गुजर रहे माओवादी संगठन के कुछ सदस्यों ने बैंक में डकैती की योजना बनायी है़ इसके लिए पूर्वी चंपारण व शिवहर के कुछ हार्डकोर माओवादियों ने गुप्त बैठक कर घटना को अंजाम देने की रूपरेखा तैयार की है़
माओवादियों के खतरनाक प्लान की खबर मिलने के बाद खुफिया विभाग ने मुख्यालय के आला अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है़
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवहर के चीमनपुर गांव के एक गुप्त स्थान पर एक सप्ताह पहले माओवादियों की बैठक हुई, इसमें ग्रामीण इलाकों की बैंक शाखाओं में डाका डालने की योजना बनायी गयी़ बैठक में दोनों जिले के करीब एक दर्जन हार्डकोर माओवादी पहुंचे थ़े बैंक डकैती के प्लान में मेहसी का हार्डकोर सहदेव पासवान, रुदल पासवान, शिवहर पीपराही के ब्रजेश साह व चीमनपुर के गया राम की अहम भूमिका है़ चारों हार्डकोर को बैंक शाखाओं की रेकी करने का जिम्मा दिया गया है़ माओवादियों के टारगेट पर मोतिहारी व शिवहर जिला के आधा दर्जन बैंक की शाखाएं हैं.
खुफिया इनपुट के बाद मुख्यालय ने दोनों जिले के एसपी को अलर्ट करते हुए बैंक शाखाओं की सुरक्षा बढ़ाने निर्देश दिया है़ इधर, एसपी सुनील कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को माओवादियों के प्लान से अवगत कराते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंक शाखाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा है़
उन्होंने माओवादी गतिविधि पर नजर रखने के साथ-साथ समय-समय पर बैंक शाखाओं का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है़
शिवहर के चीमनपुर गांव के एक गुप्त स्थान पर सप्ताह भर पहले माओवादियों ने बैठक कर डाका डालने का प्लान बनाया है. खबर मिलने के बाद खुफिया विभाग ने मुख्यालय के आला अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है़
बढ़ा खतरा
– टारगेट पर मोतिहारी व शिवहर जिला के बैंक
– शिवहर के चीमनपुर की बैठक में बना लूट का प्लान
– दोनों जिले के एक दर्जन हार्डकोर बैठक में हुए शामिल
– चार हार्डकोर को बैंक शाखाओं की रेकी करने का जिम्मा
– एसपी को किया गया अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें