मधुबन : बेखौफ चोरों ने बुधवार की रात कृष्णानगर गांव में सेवानिवृत्त सैनिक के घर से नकदी व जेवरात सहित करीब एक लाख मूल्य की संपत्ति चोरी कऱ सेवानिवृत्त सैनिक अशोक कुमारी सिंह के घर में ताला लॉक कर अस्थायी रूप से मधुबन में रहते है़.
गुरुवार की सुबह घर जाने पर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा. घर के चार कमरों में चोरों ने पूरा सामान तितर-बितर कर नकदी करीब 30 हजार व 58 हजार रुपये के सोने व चांदी के जेवर चोरी कर चलते बऩे घटना की सूचना पर जमादार महेंद्र प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व पीड़ित से जानकारी ली़ बताया जाता है कि दरवाजे के बाहर बाउंड्री है़
दरवाजा बना कर ग्रिल लगाया गया है़ चोर घर के पीछे खुले रास्ते से आकर घर का ताला तोड़ कर हाथ साफ किया. चोर चार से पांच की संख्या में आकर घटना को अंजाम दिय़े पीड़ित गृहस्वामी द्वारा घटना की लिखित आवेदन के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में कांड संख्या 11/15 दर्ज किया गया है.