ePaper

नक्सलियों ने बनायी थी फॉर्म हाउस में डकैती की योजना

16 Jan, 2015 10:47 am
विज्ञापन
नक्सलियों ने बनायी थी फॉर्म हाउस में डकैती की योजना

मोतिहारी : छौड़ादानो के कुदरकट में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के पौत्र रमेश शंकर सिंह के फॉर्म हाउस पर डकैती की योजना दरपा के पीपरा गांव में बनी थी़ इस क्राइम को हार्डकोर नक्सली जगन्नाथ साह ने ऑर्गेनाइज किया था़. उसने गृहस्वामी के आसपास रहने वाले उनके ही गांव के मदन पासवान को […]

विज्ञापन
मोतिहारी : छौड़ादानो के कुदरकट में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के पौत्र रमेश शंकर सिंह के फॉर्म हाउस पर डकैती की योजना दरपा के पीपरा गांव में बनी थी़ इस क्राइम को हार्डकोर नक्सली जगन्नाथ साह ने ऑर्गेनाइज किया था़.
उसने गृहस्वामी के आसपास रहने वाले उनके ही गांव के मदन पासवान को लालच देकर अपने साथ मिला लिया. उससे गृहस्वामी के घर की सारी स्थिति का जायजा लिया, उसके बाद नेपाल, शिवहर व सीतामढ़ी के अपराधियों से संपर्क कर घटना को अंजाम दिया.़ बताया जाता है कि घटना के दिन सुबह में ही बाहरी बदमाश दरपा, छौड़ादानो व घोड़ासहन में पहुंच चुके थ़े
अंधेरा होने पर सभी बदमाश अलग-अलग टोली में छौड़ादानो के कुदरकट गांव पहुंच़े गांव जब सोने की तैयारी में था, तो बदमाशों ने फार्म हाउस पर हमला कर दिया़ इस बात का खुलासा पुलिस के समक्ष जगन्नाथ ने किया है़ उसने बताया कि घटना से पहले सबने जमकर मीट खाया व शराब पी़
शामिल थे 41 बदमाश
डकैती में नेपाल सहित तीन जिले के करीब 41 बदमाश शामिल थ़े मोतिहारी के बदमाशों ने अपने परिचित दूसरे जिले के अपराधियों को बुलाया था़ कुछ बदमाश घोड़ासहन के धूमनगर में रामनाथ प्रसाद यादव के घर पर ठहरे थे, जबकि कुछ दरपा के पीपरा व जितना थाना क्षेत्र में सेल्टर लिये थ़े
डेढ़ माह पहले ही छूटा
दरपा के पीपरा गांव का रहने वाला सत्येंद्र महतो डेढ़ महीना पहले जेल से छूटा था़ वह डकैती के ही एक मामले में जेल गया था़ उसके बारे में बताया जाता है कि जगन्नाथ साह के साथ मिल कर उसने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है़ डकैती के मामले में पहली बार गिरफ्तार होकर जेल गया था
नेपाल में भी दर्ज है मामला
दीनानाथ पासवान पर नेपाल के बारा जिला में भी दर्जन भर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है़. वह मूल रूप से नेपाल बारा जिला के कलैया थाना अंतर्गत कोरैसा अंबा गांव का रहने वाला है,लेकिन नेपाल पुलिस की दबिस के कारण कई सालों से दरपा के पीपरा गांव में छिप कर रह रहा था़ वह जगन्नाथ का राइट हैंड बताया जा रहा है़
ट्रिपल मर्डर का अभियुक्त
दरपा के पीपरा गांव का रहने वाला जगन्नाथ साह काफी क्रूर है़ उसने वर्ष 08 में गांव में ही तीन लोगों की सामूहिक हत्या की थी़ इसको लेकर दरपा थाना में कांड संख्या 4/08 दर्ज है़ इसके अलावे उसपर 47/10 हत्या का मामला भी दर्ज है, जिसमे चाजर्शीट भी दाखिल हो चुका है़ वहीं मारपीट के मामले में दरपा में 67/14 दर्ज है़ उसका अन्य आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar