परिवहन मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
गणतंत्र दिवस आज : सजधज कर तैयार है गांधी मैदान मोतिहारी : गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिले में सोमवार को गांधी मैदान से शुरू होगा़ बिहार सरकार के परिवहन सह जिला प्रभारी मंत्री रमई राम 9.05 बजे झंडोत्तोलन करेंग़े इस दौरान मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी जायेगी़ कार्यक्रम में एसएसबी, सीआरपीएफ […]
गणतंत्र दिवस आज : सजधज कर तैयार है गांधी मैदान
मोतिहारी : गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिले में सोमवार को गांधी मैदान से शुरू होगा़ बिहार सरकार के परिवहन सह जिला प्रभारी मंत्री रमई राम 9.05 बजे झंडोत्तोलन करेंग़े
इस दौरान मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी जायेगी़ कार्यक्रम में एसएसबी, सीआरपीएफ , शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत झांकियों का प्रदर्शन होगा़ वहीं छतौनी महादलित टोलों में 11.30 बजे झंडोत्तोलन करेंग़े वहीं जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव समाहरणालय पर 10 बजे झंडोत्तोलन करेंग़े 10.05 बजे सदर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार अपने कार्यालय पर झंडोत्तोलन करेंग़े ओएसडी अफ जालूर रहमान ने बताया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के महादलित टोलों में झंडोत्तोलन करेंग़े वहीं 1.30 बजे गांधी मैदान में जिला प्रशासन बनाम पब्लिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन होगा.
इसमें जिला प्रशासन की ओर से डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव कप्तान होंगे व पब्लिक अकादमी के उपकप्तान नप सभापति प्रकाश अस्थाना होंग़े उधर, जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है़ मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित है़ इसको लेकर रविवार की शाम में ही गांधी मैदान को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया़ डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने मेटल डिटेक्टर से गांधी मैदान सहित उसके आसपास की सघन तलाशी ली़ एसपी सुनील कुमार ने बताया कि रविवार की शाम से ही शहर में एंटी लैंड माइंस गाड़ी के साथ पुलिस व सीआरपीएफ की पांच टीमों ने पेट्रोलिंग शुरू कर दी है़
उनकी मॉनीटरिंग के साथ विधि व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए एक अलग से पेट्रोलिंग टीम को लगाया गया है़ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मीना बाजार, बलुआ बाजार सहित तमाम भीड़-भाड़ वाले इलाके में मेटल डिटेक्टर से सघन जांच पड़ताल की जा रही है़ उन्होंने कहा कि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी़ दो लैंड माइंस गाड़ी के साथ सुरक्षाकर्मियों को गांधी मैदान और सीआरपीएफ को एक लैंड माइंस गाड़ी के साथ सेंट्रल जेल के चारों तरफ पेट्रोलिंग में लगाया गया है़
वहीं दो सुपर पेट्रोलिंग टीम भी गठित है, जो शहर में रनिंग पोजिशन में रहेगी़ उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की़ बैठक में एएसपी प्रमोद कुमार मंडल, छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, महिला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी, एससी/एसटी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मौजूद थ़े