मोतिहारीः बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को ढाका निर्दलीय विधायक पवन जायसवाल द्वारा विधानसभा में नियोजित शिक्षकों के प्रति अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किये जाने पर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में गांधी चौक पर पुतला दहन किया गया.
आयोजित नुक्कड़सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम पुकार सिन्हा एवं प्रदेश महासचिव केशव कुमार ने कहा कि विधायक कि मंत्री पद की लालच में यह कहना कि नियोजित शिक्षक अनुभवहीन हैं. इन्हें वित्तीय प्रभार एवं विद्यालय का प्रधानाध्यापक नहीं बनाना चाहिए. यह संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि विधायक को अविलंब विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें मालूम नहीं है कि आज 95 प्रतिशत विद्यालय नियोजित शिक्षक के सहारे ही चल रहे हैं.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष विवेक भूषण, जिला प्रवक्ता सज्जाद अली, रीता गुप्ता, जिला संगठन सचिव ओमप्रकाश यादव, सुनील कुमार यादव, प्रतीमा कुमारी शाही, पिंकू कुमार, ठाकुर मुरारी, अल्पना कुमारी, अजय कुमार प्रसाद, म. आलम, रामाशीष बैठा, सतीश प्रसाद सिंह, अफरोज परवाना, आमीर शदाब, धर्मनाथ दास, कुंदन कुमार ठाकुर व शिव उपस्थित थे.