24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी रही तालाबंदी

मोतिहारीः बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्यकर्मियों ने दूसरे दिन भी सिविल सजर्न कार्यालय में तालाबंदी दी तथा धरना जारी रहा. स्वास्थ्यकर्मियों ने तत्कालीन सिविल सजर्न डॉ सरोज सिंह पर स्थानांतरण सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम योजनाओं में अवैध लाभ लेकर अवैध कार्यो को करने का गंभीर आरोप […]

मोतिहारीः बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्यकर्मियों ने दूसरे दिन भी सिविल सजर्न कार्यालय में तालाबंदी दी तथा धरना जारी रहा. स्वास्थ्यकर्मियों ने तत्कालीन सिविल सजर्न डॉ सरोज सिंह पर स्थानांतरण सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम योजनाओं में अवैध लाभ लेकर अवैध कार्यो को करने का गंभीर आरोप लगाते हुए वित्तीय आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग जिलाधिकारी से की है.

धरना को संबोधित करते हुए सचिव भाग्यनारायण सिंह, भुपेंद्र कुमार लाल, शिवलाल महतो व राकेश कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी को सर्वप्रथम सिविल सजर्न द्वारा किये गये स्थानांतरण को रद्द करते हुए स्थानांतरण में अपनाएं गये गलत पहलुओं की जांच का जिम्मा अपर जिला दंडाधिकारी स्तर के दो पदाधिकारियों के टीम से कराने का आदेश देना चाहिए तथा अवैध कार्यो के संचालक सिविल सजर्न को वैकल्पिक व्यवस्था कर कार्य विरमित कर देना चाहिए था.

इस तरह की कार्रवाई का नहीं होना जिलाधिकारी को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. महासंघ के नेताओं ने जिलाधिकारी से व्यक्तिगत रुचि को लेकर महासंघ द्वारा दिये गये सुझाव पर कार्रवाई करते हुए शीघ्र धरनार्थियों से वार्ता कर जनहित में धरना समाप्त कराने का अनुरोध किया है. नसर आलम, भुनेश्वर, विनोद ठाकुर, संजय कुमार, मृत्युंजय, शंभु सिंह, लक्ष्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें