सेंट्रल जेल में छापेमारी, मोबाइल मिला
मोतिहारीः सेंट्रल जेल मोतिहारी में मंगलवार की रात एक बार फिर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान जेल के नये खंड के वार्ड नंबर सात के समीप से लावारिस हालत में तीन मोबाइल व एक चाजर्र को बरामद किया गया. जेल प्रशासन की इस कार्रवाई से कुछ देर के लिए कैदियों में हड़कंप मचा […]
मोतिहारीः सेंट्रल जेल मोतिहारी में मंगलवार की रात एक बार फिर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान जेल के नये खंड के वार्ड नंबर सात के समीप से लावारिस हालत में तीन मोबाइल व एक चाजर्र को बरामद किया गया. जेल प्रशासन की इस कार्रवाई से कुछ देर के लिए कैदियों में हड़कंप मचा हुआ था.
इस संबंध में जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर सभी वार्डो की सघन तलाशी ली गयी. जहां से ये आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि जेल के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले बंदी अपनी आदत में सुधार लायें. जेल के कायदा-कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले बंदियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
वैसे बंदियों को चिह्न्ति कर किसी दुरस्त जेल में स्थानांतरण करने की कार्रवाई की जायेगी. जेल प्रशासन की सख्त तेवर से बंदियों में हड़कंप मचा हुआ है. तलाशी अभियान में जेल अधीक्षक रूपक कुमार के अलावे जेल उपाधीक्षक भोलानाथ सिंह सहित भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी शामिल थे. यहां बताते चलें कि तीन सप्ताह के अंदर जेल प्रशासन ने तीसरी बार कारा में सघन तलाशी अभियान चलाया है. अब तक की गयी कार्रवाई में करीब एक दर्जन मोबाइल के साथ-साथ चाजर्र व सिमकार्ड को बरामद किया जा चुका है.