मोतिहारी : एएनएम स्कूल से 70 लाख की दवा जब्त
मोतिहारीः सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय में एसडीओ पंकज कुमार गुप्ता ने बुधवार को छापेमारी की. इस दौरान करीब 70 लाख रुपये मूल्य का दवा जब्त की है. स्वास्थ्य विभाग के पास उन दवाओं का कोई रिकॉड नहीं है. एसडीओ ने जब भंडारपाल से दवाओं का कागजात मांगा तो भंडारपाल चंद्रमोहन श्रीवास्तव कागजात […]
मोतिहारीः सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय में एसडीओ पंकज कुमार गुप्ता ने बुधवार को छापेमारी की. इस दौरान करीब 70 लाख रुपये मूल्य का दवा जब्त की है. स्वास्थ्य विभाग के पास उन दवाओं का कोई रिकॉड नहीं है. एसडीओ ने जब भंडारपाल से दवाओं का कागजात मांगा तो भंडारपाल चंद्रमोहन श्रीवास्तव कागजात उपलब्ध नहीं करा सके. इसके बाद दवाओं को जब्त कर लिया गया.
जब्त दवाओं में सेट्रीजिन सिरप, पैरासिटामोल ड्राप, एजीथ्रो माइसीन टॉबलेट व टानेक्सा मीक टाबलेट शामिल है. बताया जाता है मेसर्स टार्क फॉरमेक्चुअर प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स जीलेबोरेट्रीज पटना की कंपनी ने 10 जून 2013 को 66 लाख 19400 रुपये मुल्य का दवा ट्रक ( बीआर1जी/9048) से मोतिहारी भेजा. इसे भंडारपाल ने बिना रिसीव किये ही दवा को स्टोर में रखवा लिया. भंडारपाल का कहना है, दवा संबंधी आपूर्ति निर्देश पत्र की मांग कई बार सिविल सजर्न से की गयी, लेकिन उनके द्वारा कोई कागजात नहीं दिया गया. यह दवा राज्य स्वास्थ्य समिति की है.
इधर, सिविल सजर्न डॉ सरोज सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया, बाढ़ महामारी की संभावना को देखते हुए मौखिक आदेश पर कंपनी ने दवा की आपूर्ति की है. उन्होंने कहा कि दवा की खरीदारी प्रक्रिया के तहत की गयी है. उन्होंने बताया कि अभी तक कंपनी को बिल का पेमेंट नहीं किया गया है. भंडारपाल चाहते थे, बिल का पेमेंट जल्द से जल्द हो जाये. इसके पिछे उनकी गलत मंशा थी. उन्होंने बताया, ऑडर के मुताबिक दवा की आपूर्ति हुए है या नहीं, इसकी जांच की जायेगी. उसके बाद ही कंपनी को बिल का पेमेंट किया जायेगा.
इधर, एसडीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान करीब 70 लाख रुपये का दवा जब्त किया गया है. स्वास्थ्य विभाग से दवा खरीदारी का कागजात मांगा गया, लेकिन किसी के द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराया जा सका. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी. छापेमारी में एसडीओ के अलावे मोतिहारी बीडीओ मनोज कुमार, नगर थाना के दारोगा राजेश प्रसाद सहित पुलिसबल शामिल थे.