26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 बजे तक बंद था डीपीओ कार्यालय

मोतिहारीः कौन सुनेगा, किसको सुनाये..इसलिए चुप बैठे हैं. यही स्थित डीपीओ व डीइओ कार्यालय में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आये लोगों की. बुधवार को समय 10 बजे, स्थान जिला शिखा पदाधिकारी कार्यालय, व डीपीओ स्थापना कार्यालय, दोनो कार्यालय बंद, 10.05 बजे डीइओ कार्यालय के आदेशपाल रमाकांत महतो खोलता है. 10.20 बजे तक डीपीओ […]

मोतिहारीः कौन सुनेगा, किसको सुनाये..इसलिए चुप बैठे हैं. यही स्थित डीपीओ व डीइओ कार्यालय में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आये लोगों की. बुधवार को समय 10 बजे, स्थान जिला शिखा पदाधिकारी कार्यालय, व डीपीओ स्थापना कार्यालय, दोनो कार्यालय बंद, 10.05 बजे डीइओ कार्यालय के आदेशपाल रमाकांत महतो खोलता है. 10.20 बजे तक डीपीओ स्थापना कार्यालय बंद रहता है.

अपनी समस्याओं को लेकर आए इक्के-दुक्के लोग कार्यालय परिसर में दिखाई देते है. 10.30 बजे से 11 बजे तक कार्यालय कर्मी व पदाधिकारी कार्यालय पहुंचते हैं. इसके बाद काम शुरू होता है. समस्याओं को लेकर कार्यालय में आने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. डीइओ कार्यालय आए अरेराज प्रखंड के खजुरिया निवासी दिनेश चंद्र मिश्र का कहना है, खैरवा चौबे टेाला स्थत विद्यालय का एचएम मनमानी करता है. वित्तीय गड़बड़ी भी करता है. इसकी शिकायत दो माह पूर्व डीपीओ स्थापना से की है, लेकिन अभी तक एचएम पर कार्रवाई नहीं हुई. श्री शुक्ला ने कार्यालय कर्मी पर राशि लेकर फाइल दबाने का भी आरोप लगाया.

वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दवदतवा, सुगौली के शिक्षक मूरत शर्मा का कहना है कि विद्यालय में उत्पन्न विवाद व उनपर हुए जानलेवा हमले को लेकर उन्होंने स्थानांतरण के लिए डीपीओ स्थापना को 17 जून को आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक नतीजा सिफर रहा है. इसके कारण वे कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

वहीं, मोतिहारी कोल्हरवा के सेवानिवृत्त शिक्षक शिव कुमार मिश्र का कहना है, वे मार्च 13 से अपनी सेवा पुस्तिका लेने के लिए डीइओ व डीपीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे है, लेकिन अभी तक सेवा पुस्तिका नहीं मिली. डीपीओ स्थापना कार्यालय पहुंचे सुगौली प्रखंड के जिला पार्षद ब्रज किशोर गुप्ता का कहना है, डीएम के निर्देश के बाद भी सुगौली बीडीओ व बीईओ पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा रही है. वे 10 बार कार्यालय आ चुके है. दोनों पर नियोजन में गड़बड़ी का आरोप है.

बंद था डीपीओ कार्यालय
समय 11.59 बजे डीपीओ अश्वनी कुमार का कार्यालय बंद मिला, जब अन्य दो कमरो में एक-एक लिपिक के साथ कार्यालय के आदेशापाल व नियोजित शिक्षक बैठे थे. 12 बजे कार्यालय के छह लिपिको में त्रिभुवन प्रसाद श्रीवास्तव व अरूण कुमार सिंह कार्यालय में थे, जबकि चार लिपिक कार्यालय से गायब मिले.

कार्यालय 10 बजे खुल जाना चाहिए व 10.30 बजे तक सभी कर्मीयों को आ जाना है. अगर कार्यालय समय पर नहीं खुलता है तो इससे संबंधित कर्मी पर कार्रवाई होगी. डीइओ श्री कुमार ने बताया कि कार्यालय समय पर नहीं खुलता है तो इससे संबंधित कर्मी पर कार्रवाई होगी. डीइओ श्री कुमार ने बताया कि कार्यालय में विलंब से आने वालों व कार्यालय से गायब रहनेवालों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.
डॉ विनय कुमार, प्रभारी डीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें