कैंप में 79 परचाधारियों को मिला दखल कब्जा

मोतिहारी : ऑपरेशन दखल-दहानी के विशेष अभियान के तहत सोमवार को 79 परचाधारियों को दखल कब्जा दिलाया गया़ 15 अंचलों द्वारा एक भी दखल-दहानी नहीं करायी गयी, जिसके कारण सभी से कारणपृच्छा की गयी है़ ये बातें अपर समाहर्ता भरत दूबे ने बतायी़ उन्होंने कहा कि दखल दहानी के मामलों की समीक्षा के बाद जिलाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:46 AM
मोतिहारी : ऑपरेशन दखल-दहानी के विशेष अभियान के तहत सोमवार को 79 परचाधारियों को दखल कब्जा दिलाया गया़ 15 अंचलों द्वारा एक भी दखल-दहानी नहीं करायी गयी, जिसके कारण सभी से कारणपृच्छा की गयी है़ ये बातें अपर समाहर्ता भरत दूबे ने बतायी़ उन्होंने कहा कि दखल दहानी के मामलों की समीक्षा के बाद जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव के निर्देश पर शिविर लगा कर दखल कब्जा दिलाने का अभियान शुरू किया गया है़
पंचायतवार लगा शिविर
उन्होंने कहा कि दखल-दहानी के मामले को 100 प्रतिशत पूरा करने को लेकर पंचायत वार शिविर लगाने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी व अमीन को प्रतिनियुक्त किया गया है़ ऑपरेशन दखल दहानी के तहत जिले में 135 ऐसे पंचायत चिह्न्ति किये गये, जहां दखल दहानी के मामले लंबित है़. दखल कब्जा दिलाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है़ जहां अधिक मामले हैं, वहां उसी अनुपात में शिविर की तिथि रखी गयी है़ सोमवार से शिविर शुरू हुआ है, इसके तहत 79 परचाधारियों को दखल कब्जा दिलाया गया़
15 अंचलों से कारणपृच्छा
बताया कि दखल कब्जा के विशेष अभियान में 15 अंचलों द्वारा एक भी दखल कब्जा के मामले का निबटारा नहीं किया गया़ ऐसे सभी अंचलों से कारणपृच्छा की जा रही है़ इनमें मोतिहारी, बंजरिया, पिपराकोठी, सुगौली, चकिया, मेहसी, कल्याणपुर, केसरिया, आदापुर, चिरैया, घोड़ासहन, बनकटवा, हरसिद्धि, अरेराज, संग्रामपुर शामिल है़ं
लिया जायेगा प्रमाणपत्र
अपर समाहर्ता ने बताया कि शिविर के बाद सभी पंचायतों से यह प्रमाणपत्र लिया जायेगा कि उनके यहां दखल कब्जा का कोई भी मामला लंबित नहीं है़ बताया कि 405 पंचायतों में से केवल 135 पंचायतों में ही मामले लंबित है़ शिविर के तहत सभी लंबित मामलों का निष्पादन करने के बाद सभी पंचायतों से प्रमाणपत्र लिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version