अवैध शराब की भट्ठियां ध्वस्त
रक्सौल : आबकारी अंचल क्षेत्र के सुगौली थाना क्षेत्र के गोरीगांव व मुसवा भेड़ीहारी में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्र में अवैध शराब व अवैध शराब बनाने वाले कच्चे पदार्थ को बरामद किया गया है. बुधवार को सशस्त्र बल के साथ आबकारी थानाध्यक्ष सगीर खां के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम […]
रक्सौल : आबकारी अंचल क्षेत्र के सुगौली थाना क्षेत्र के गोरीगांव व मुसवा भेड़ीहारी में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्र में अवैध शराब व अवैध शराब बनाने वाले कच्चे पदार्थ को बरामद किया गया है. बुधवार को सशस्त्र बल के साथ आबकारी थानाध्यक्ष सगीर खां के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम द्वारा की छापेमारी में बरामदगी हुई है.
इसकी जानकारी देते हुए आबकारी थानाध्यक्ष सगीर खां ने बताया कि गोरीगांव में शराब बनाते समय छापेमारी की गयी है, इस दौरान भट्ठी संचालक दिलीप सहनी, चंद्र सहनी व रमेश सहनी टीम को देख कर फरार हो गये. वहां से ड्राम, शराब बनाने की मशीन, बास का चोंचा, शराब बनाने के लिए तैयार किया गया 700 लीटर कच्च पदार्थ बरामद किया गया है.
कच्चे पदार्थ को छापेमारी स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया है. वहीं मुसवा गांव में छापेमारी में मुन्नीलाल सहनी व रामलाल सहनी छापेमारी के दौरान फरार हो गये. उनकी अवैध शराब की भट्ठी से शराब बनाने की सामग्री बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों जगहों से करीब 100 लीटर अवैध चुलाई शराब भी बरामद की गयी है. वहीं शराब की अवैध भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया है. फरार कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दायर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में सअनि कृष्णा प्रसाद चौधरी सहित सैप बल के जवान मौजूद थे.