वेलडन, वन ऑफ द बेस्ट हॉस्पिटल ऑफ बिहार

मोतिहारी : बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सात सदस्यीय टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया़ यहां की चिकित्सीय व्यवस्था, साफ-सफाई व रंग-बिरंगे फूलों से सजे पार्क को देखने के बाद अमेरिका से आयी महिला सजर्न डॉ फ्रांस ने कहा वन ऑफ द बेस्ट हॉस्पिटल ऑफ बिहाऱ उन्होंने इतने कम दिनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 3:50 AM

मोतिहारी : बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सात सदस्यीय टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया़ यहां की चिकित्सीय व्यवस्था, साफ-सफाई व रंग-बिरंगे फूलों से सजे पार्क को देखने के बाद अमेरिका से आयी महिला सजर्न डॉ फ्रांस ने कहा वन ऑफ द बेस्ट हॉस्पिटल ऑफ बिहाऱ

उन्होंने इतने कम दिनों में गुणात्मक सुधार पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए अस्पताल प्रबंधक विजय झा से फ्यूचर प्लान पूछा़ श्री झा ने बताया कि आइसीयू, डायलेसिस सेंटर, नवजात बच्चों का अस्पताल व कैंटिन की व्यवस्था फ्यूचर प्लान में शामिल है़ं मरीजों के लिए अस्पताल में तमाम सुविधाएं बहुत जल्द बहाल की जायेंगी़ इस पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है़ जवाब सुन कर डॉ फ्रांस ने कहा वेलडऩ उनकी टीम में अमेरिका की डॉ सुकृत सतपति के साथ डॉ सुनील कॉल, डॉ गीतांजलि, डॉ नरोत्तम, डॉ रवींद्र व डॉ देवर्षि थ़े टीम के सदस्यों ने महिला, प्रसूता व कालाजार वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया़ मरीजों से चिकित्सीय सुविधा व दवा वितरण के बारे में पूछताछ की़

वहीं ओपीडी में पहुंच आवश्यक दवाओं व ऑपरेशन करने वाले उपकरणों को देखा़ कहीं कोई कमी नहीं दिखी़ हर जगह पहले से बेहतर सुधार था़ प्रसव वार्ड में मौजूद आधुनिक उपकरणों को देखने के बाद एएनएम से उसके संबंध में जानकारी ली़ करीब एक घंटे के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने चिकित्सा पदाधिकारियों से बातचीत कर व्यवस्था में और बेहतर सुधार करने का निर्देश दिया़ उनका मुख्य फोकस प्रसव वार्ड की व्यवस्था के अलावे प्रसूता व नवजात बच्चों की उचित देखभाल पर था़.

मौके पर डीएस मनोज गुप्ता, डॉ शकुंतला सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ यूएस पाठक, डॉ एसएन सिंह सहित अन्य मौजूद थ़े बता दें कि इससे पहले भी बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की टीम ने अस्पताल का दो बार निरीक्षण किया था़. उस वक्त चिकित्सीय व्यवस्था काफी लचर थी़ टीम ने रिपोर्ट किया था कि यहां कुछ सुधार नहीं होने वाला, लेकिन इस बार पहले से बेहतर व्यवस्था देखने के बाद उनका नजरिया बिल्कुल बदल गया़

Next Article

Exit mobile version