होटल संचालक हत्याकांड में कंटेनर चालक गिरफ्तार

मोतिहारी : पुलिस ने रामगढ़वा के हिंदुस्तान लाइन होटल संचालक शकील अहमद की हत्या करने वाले गिरोह का खुलासा कर लिया है़ घटना के बाद अपराधी जिस कंटेनर से फरार हुए थे, उसे जब्त कर चालक भीष्म यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है़ वह सारण जिले के दरियापुर बिसाही गांव का रहने वाला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 3:51 AM
मोतिहारी : पुलिस ने रामगढ़वा के हिंदुस्तान लाइन होटल संचालक शकील अहमद की हत्या करने वाले गिरोह का खुलासा कर लिया है़ घटना के बाद अपराधी जिस कंटेनर से फरार हुए थे, उसे जब्त कर चालक भीष्म यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है़ वह सारण जिले के दरियापुर बिसाही गांव का रहने वाला है.
उसकी गिरफ्तारी दलसिंहसराय मुसरीघरारी से हुई है़
एसपी सुनील कुमार ने बताया, चालक के साथ तीन अपराधियों ने मिल कर लाइन होटल पर गोलीबारी की थी, जिसमें होटल संचालक शकील की मौत हो गयी थी.
वहीं उसके भाई मोख्तार आलम व मुंतजिर आलम घायल हो गये थे. उन्होंने बताया कि कंटेनर नंबर का ट्रेस गेट वे ऑफ नेपाल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से लिया गया़ उसके आधार पर भंसार से कंटेनर के कागजात की छानबीन कर मालिक व चालक की पहचान की गयी़ जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने पीछा कर कंटेनर के साथ चालक को दबोच लिया.
कंटनेर चालक ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वैशाली व मुजफ्फरपुर के तीन अपराधियों ने वीरगंज बाइपास के पास कंटेनर पर एक बोरा गांजा लोड किया़ रामगढ़वा में खाना खाने के लिए हिंदुस्तान लाइन होटल पर कंटेनर रुकवाया. होटल संचालक ने 280 रुपये खाना का बिला मांगा, जबकि उसे 250 रुपये दिया जा रहा था़ इसको लेकर बकझक हुई. इसके बाद होटल संचालक मारपीट करने लगा़ गुस्सा में तीनों अपराधियों ने कंटेनर में रखे बैग से पिस्टल निकाल अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना के बाद सुगौली-छपवा से हरसिद्घि होते हुए मोतीपुर पहुंच़े
कांटी में तीनों अपराधी गांजा लेकर उतर गय़े एसपी ने बताया कि तीनों अपराधियों की पहचान कर ली गयी है़ वे जल्द पकड़े जायेग़े बता दें कि रविवार की रात गोलीबारी में होटल संचालक की मौत हो गयी थी़ छापेमारी में रामगढ़वा थानाध्यक्ष कुमार रौशन सिंह व दारोगा सुबोध कुमार सहित अन्य शामिल थ़े

Next Article

Exit mobile version