हरसिद्घि में लिपिक से पांच लाख की लूट
वारदात : थाने से सौ गज की दूरी पर ही दिनदहाड़े घटना को दिया गया अंजाम हरसिद्घि : थाना के सामने पल्सर बाइक सवार झपटमार गिरोह के बदमाशों ने गुरुवार को विद्यालय के लिपिक राजेंद्र प्रसाद व पशुपतिनाथ शर्मा से पांच लाख रुपये लूट लिये. श्री प्रसाद बैंक से छात्रवृत्ति योजना का पैसा लेकर बाइक […]
वारदात : थाने से सौ गज की दूरी पर ही दिनदहाड़े घटना को दिया गया अंजाम
हरसिद्घि : थाना के सामने पल्सर बाइक सवार झपटमार गिरोह के बदमाशों ने गुरुवार को विद्यालय के लिपिक राजेंद्र प्रसाद व पशुपतिनाथ शर्मा से पांच लाख रुपये लूट लिये. श्री प्रसाद बैंक से छात्रवृत्ति योजना का पैसा लेकर बाइक से स्कूल लौट रहे थ़े इस बीच थाना से सौ गज की दूरी पर ब्ल्यू रंग की पल्सर बाइक से दो युवक तेजी से आये और रुपये से भरा बैग लूट कर भाग निकल़े घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद दलबल के साथ अपराधियों का काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू के लिपिक श्री प्रसाद व श्री शर्मा राशि का चेक लेकर बैग गय़े बैंक से पैसा निकासी कर स्कूल आने के लिए अपनी हीरोहोंडा बाइक नंबर बीआर05एस/3643 को स्टार्ट किय़े इससे पहले दोनों अपराधियों ने उनकी बाइक को किसी नुकीले औजार से पंर कर दिया था, जिसके कारण दोनों स्कूल की तरफ बाइक से धीरे-धीरे बढ़ रहे थ़े थाना से सौ गज की दूरी पर एक पल्सर बाइक तेजी से उनकी तरफ आयी़
पीछे बैठे अपराधी ने झपट्टा मार बैग छीन ब्लॉक के आगे से मूड सोनबरसा की तरफ फरार हो गय़े लिपिक श्री शर्मा रुपये से भरा बैग लेकर बाइक के पीछे बैठे थ़े बैग छीनने के लिए अपराधियों ने श्री शर्मा से छिना-झपटी भी की़
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में लिपिक के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है़
