छतौनी में चोर गिरोह का बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने गुरुवार को अंतरजिला गिरोह के शातिर चोर महराज डोम को गिरफ्तार कर लिया़ वह बगहा जिले के बड़गांव का रहने वाला है़ छतौनी बस स्टैंड के पास यात्रियों का सामान चुराने की फिराक में लगा हुआ था़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया़ छतौनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:27 AM
मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने गुरुवार को अंतरजिला गिरोह के शातिर चोर महराज डोम को गिरफ्तार कर लिया़ वह बगहा जिले के बड़गांव का रहने वाला है़ छतौनी बस स्टैंड के पास यात्रियों का सामान चुराने की फिराक में लगा हुआ था़
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया़ छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि उसने एक जनवरी को मधुबन के पकड़ीया गांव निवासी बैजू कुमार के बैग से 24 हजार रुपये चुराया था़ बगहा पुलिस से संपर्क किया गया है़ उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है़ इंस्पेक्टर के अनुसार, महराज डोम में शातिराना अंदाज में बैज कुमार का 24 हजार रुपये चुराया था़ उसने पहले छतौनी बस स्टैंड के 20 हजार रुपये के नोट का बंडल गिराया़
उसके बाद बैजू को दिखा कर नोट का बंडल उठाया और आधा पैसा उसको दे पूछा की कहां जाना है़ बैजू ने बताया मधुबऩ उसने भी मधुबन जाने की बात कह उसके साथ जीप पर बैठ गया़ रास्ते में कहा कि तुम्हारे पास जितना पैसा है बैग में रख लो, नहीं तो आगे पुलिस जांच में पकड़े जाओग़े उसके झांसा में आकर बैजू ने अपना सारा पैसा बैग में रख लिया़ बीच रास्ते में मौका पाकर उसके बैग से पैसा चुरा महराज डोम पकड़ीदयाल में उतर गया़

Next Article

Exit mobile version