डुमरियाघाट : थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमपुरवा पटखौली के प्रधानाध्यापक जैनुल आवैदिन द्वारा दो वर्षो से छात्रवृत्ति की राशि वितरण नहीं करने के विरुद्ध स्कूल के छात्र-छात्रओं ने एन एच 74 को जाम कर दिया. लगभग चार घंटे के जाम के कारण मिलो लंबी गाड़ियों की कतार लग गयी.
सड़क पर उतरे छात्र रवि कुमार, मंजीत कुमार, राजेश्वर कुमार, अल्ताफ आरिफ शहजाद द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक द्वारा कभी भी छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी गयी, जबकि हर बार वितरण पंजी पर दस्तखत करा ली गयी है. मध्याह्न् भोजन भी माह में एक बार ही बनायी जाती है.
वहीं शिकायत करने पर स्कूल से नाम काट देने की धमकी दी जाती है. जामस्थल पर पहुंची डुमरियाघाट पुलिस और प्रबुद्धजनों द्वारा छात्रों को समझा-बुझा कर जाम तोड़वाया गया. इस बाबत पूछने के लिए संपर्क करने पर प्रधानाध्यापक का मोबाइल बंद मिला. तब उनके मोबाइल नंबर 9470781737 पर मैसेज दिया गया, फिर भी संपर्क नहीं हो सका.