भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प, सात लोग घायल

मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा पश्चिम टोला में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक गुट के मोहन प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, मोहन प्रसाद, पप्पू प्रसाद, मंजु देवी व प्रभावती देवी का इलाज सदर अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 4:34 AM

मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा पश्चिम टोला में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक गुट के मोहन प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, मोहन प्रसाद, पप्पू प्रसाद, मंजु देवी व प्रभावती देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

इस संबंध में मोहन प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें बताया गया है कि वे अपने जमीन में पक्का का मकान बना रहे थे. इसी बीच विपक्षी थियार से लैस होकर पहुंचे और मकान निर्माण बंद करने को कहा. विरोध करने पर सभी गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया. आवेदन में घर में घुस कर पेटी सहित उसमें रखे 10 हजार रुपये नकद, 30 हजार का आभूषण लूट लेने का आरोप भी लगाया गया है. थानाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version