लूट व गोलीकांड में दो संदिग्ध धराये, हो रही है पूछताछ

मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक पर आरके ज्वेलर्स पर फायरिंग व गांधी नगर रमना मुहल्ला में बरतन व्यवसायी विनोद कुमार के घर लूट मामले में दो संदिग्ध हिरासत में लिये गये हैं. एक को दारोगा टोला व दूसरे को बंजरिया से पकड़ा गया है़ एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि घटना में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 1:54 AM
मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक पर आरके ज्वेलर्स पर फायरिंग व गांधी नगर रमना मुहल्ला में बरतन व्यवसायी विनोद कुमार के घर लूट मामले में दो संदिग्ध हिरासत में लिये गये हैं. एक को दारोगा टोला व दूसरे को बंजरिया से पकड़ा गया है़ एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान लगभग कर ली गयी है़ बहुत जल्द सभी अपराधी पको जायेंग़े

Next Article

Exit mobile version