यात्री सुविधाओं के लिए दिया 20 लाख
केंद्रीय कृषि मंत्री ने जिले के कई रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण मोतिहारी : मोतिहारी देश का सबसे घनी आबादी का इलाका है. इस कारण बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर यात्री दबाव अधिक रहता है. लेकिन यात्री दबाव के अनुपात में स्टेशन पर सुविधाओं की काफी कमी है. ये बातें केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन […]
केंद्रीय कृषि मंत्री ने जिले के कई रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण
मोतिहारी : मोतिहारी देश का सबसे घनी आबादी का इलाका है. इस कारण बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर यात्री दबाव अधिक रहता है. लेकिन यात्री दबाव के अनुपात में स्टेशन पर सुविधाओं की काफी कमी है. ये बातें केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कही. शुक्रवार को मंत्री श्री सिंह ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, शौचालय, यूरिनल के निर्माण के आलावे यात्रियों के बैठने के लिए बेंच लगाने का निर्देश दिया.
कहा कि सामान्य नागरिक हजारों की संख्या में प्रतिदिन मोतिहारी स्टेशन से सफर करते हैं, उनकी मूलभूत समस्याओं को पूरा करने के लिए स्टेशन निरीक्षण का कार्यक्रम रखा गया है. निरीक्षण के दौरान स्टेशन के प्लेटफॉर्म की क्षतिग्रस्त फर्श को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
कहा कि क्षतिग्रस्त टाइल्स को बदल दें और शेड की मरम्मत कराएं.
उन्होंने स्टेशन आनेवाले यात्राियों की निकासी के लिए एक अतिरिक्त निकास द्वार बनाये जाने का निर्देश दिया. कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जीवधारा, चकिया व पीपरा रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया जायेगा और इन स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाएं भी बढ़ायी जायेगी. मौके पर समस्तीपुर डीआरएम अरुण कुमार मलिक, वरीय वाणिज्य प्रबंधक जफर आजम, सीनियर डीओएम टू दिलीप कुमार, एसएम दिलीप कुमार सिंह, डीसीआइ बबन सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित गूंजन, रेल थानाध्यक्ष राम ललित प्रसाद सिंह, विधायक प्रमोद कुमार, सचिंद्र प्रसाद सिंह, कृष्णनंदन पासवान, नप उपमुख्य पार्षद मोहिब्बुल हक, मीडिया प्रभारी राजा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
सांसद निधि से दिये पैसे
स्टेशन पर यात्रियों की बैठने के लिए शीघ्र ही पर्याप्त बेंच लगाया जायेगा. यात्राी सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए मंत्री श्री सिंह ने अपने सांसद निधि से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है. निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर बेंच की संख्या महज 86 होने पर उन्होंने असंतोष जताया. कहा कि स्टेशन की क्षमता को देखते हुए यहां पांच सौ और बेंच लगाये जाने की आवश्यकता है. डीआरएम द्वारा बेंच के लिए फिलहाल फंड उपलब्ध नहीं होने की जानकारी देने पर सांसद निधि से 20 लाख रुपये खर्च करने का निर्देश दिया.
बढ़ायी जायेंगी यात्री सुविधाएं
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर यात्राी सुविधाएं बढ़ायी जायेगी. निरीक्षण के बाद मंत्री श्री सिंह ने डीआरएम को कई मूलभूत सुविधाएं में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया. कहा कि रेलवे पार्सल व प्लेटफॉर्म संख्या दो पर एक-एक पेय एंड शौचालय के साथ पेयजल के लिए 15 प्वाइंट का निर्माण कराएं. ताकि लोगों को पेयजल की सुविधाएं मिल सके. उन्होंने यात्राी सुविधाओं के लिए प्लेटफांम संख्या दो पर यूटीएस काउंटर भी खोलने को कहा. वहीं स्टेशन के बाहरी परिसर में बने यूरिनल को व्यवस्थित करने का भी निर्देश दिया.
स्वच्छता का रखें ध्यान
स्टेशन निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सिंह ने स्टेशन की साफ -सफ ाई पर विशेष ध्यान देन की बात कही़ स्वच्छता को लेकर उन्होंने प्लेटफॉर्म व बाहरी परिसर में कूड़ादान रखने का निर्देश दिया़ वहीं रेलवे अस्पताल की व्यवस्था भी अपडेट करने की बात कही़ इसके साथ प्लेटफॉर्म नंबर दो से सटे रेलवे कॉलोनी की पहुंच पर ऊं चा कर नाला निर्माण कराने का आदेश दिया़ उधर, केंद्रीय कृषि मंत्री सह मोतिहारी सांसद ने शनिवार को पीपरा स्टेशन का निरीक्षण किया. इसी क्रम में श्री सिंह ने बताया कि यात्रियों के सुविधा के लिए सांसद कोष से शौचालय निर्माण व पानी संबंधित सुविधा के लिए चापाकल ओर नल उपलब्ध कराये जायेंगे.
मेहसी.
यात्री सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार के कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह व डीआरएम समस्तीपुर अरुण मल्लिक शनिवार को मेहसी स्टेशन का सघन निरीक्षण किया़ इस दौरान सांसद श्री सिंह ने यात्रियों के सुविधा के लिए 40 आरसीसी बेंच, एप्रोच रोड का ऊंचीकरण, पानी निकासी हेतु नाला, महिला व पुरुष शौचालय व मूत्रलय और वेटिंग रूम के सामने प्लेटफॉर्म पर शेड निर्माण कराने के निर्देश दिय़े श्री सिंह ने कहा कि पिछली सरकार ने रेलवे को घाटे में ला दिया है़ प्रधानमंत्री के निर्देश पर सांसद निधि की राशि आवश्यकतानुसार रेलवे में लगायी जायेगी़
चकिया. सांसद विकास निधि से अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रिय सांसद सह केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने चकिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया़ रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सिंह ने सांसद विकास निधि से चकिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए 50 नये बेंच, शुद्ध पेयजल के छह यूनिट, प्लेटफॉर्म के दोनों कि नारों और बाहर दो-दो मूत्रलय, प्लेटफॉर्म के पश्चिम यात्री शेड को 16 मीटर बढ़ाना, यात्री प्रतीक्षालय में पंखे लगाना आदि की घोषणा की़ उन्होंने अधिकारियों को प्लेटफॉर्म पर बराबर प्रकाश की व्यवस्था का निर्देश भी दिया़
स्टेशन के जजर्र पहुंच पथ की मरम्मत के अलावा आंबेडकर चौक से बाबूलाल साह बालिका उच्च विद्यालय व एमएसवीएस महिला इंटर कॉलेज तक जाने के लिए मार्ग के संबंध में अधिकारियों से बातें की ओर सुझाव दिया कि शहर के जल निकासी के लिए वहां स्थित कच्चे नाले का पक्कीकरण करा दिया जाये तो उस पर प्लेटफॉर्म को रास्ते के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है़ लोगों की मांग पर स्टेशन चिप्स के अनलोडिंग रैंक प्वाइंट को स्टेशन से दूर ले जाने, बाहर प्रकाश की व्यवस्था, दो नंबर प्लेटफार्म बनाने, तीनो लाईनों के बीच ओवरब्रिज बनाने संबंधी निर्देश भी अधिकारियों को दिय़े
पीपराकोठी. केंद्रीय कृषि मंत्री सह स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने शनिवार को जीवधारा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए दस बेंच बनवाले, स्वच्छ जल के लिए दो हैंडपंप व मुख्य सड़क से स्टेशन तक पहुंच पथ बनवाने की घोषणा की. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार सचिंद्र प्रसाद सिंह, श्यामबाबू प्रसाद यादव, सुरेश सहनी कामेश्वर चौरसिया, रेलवे के मंडल प्रबंधक अरुण कुमार मल्लिक, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बबन सिंह व यातायात निरीक्षक नील मणि त्रिपाठी आदि मौजूद थे.