अपराध की योजना बनाते दो अपराधी धराये
छौड़ादानो : थाना क्षेत्र के दक्षिणी भेलवा निवासी युगल महतो के घर के पास से पुलिस ने शनिवार की देर रात अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को धर दबोचा, जबकि एक पुलिसको चकमा देकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद किया है. गिरफ्तार […]
छौड़ादानो : थाना क्षेत्र के दक्षिणी भेलवा निवासी युगल महतो के घर के पास से पुलिस ने शनिवार की देर रात अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को धर दबोचा, जबकि एक पुलिसको चकमा देकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद किया है.
गिरफ्तार दोनों अपराधियों में एक की पहचान आदापुर थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी रामाकांत यादव व दूसरे की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी श्री महतो के रूप में की गयी है. वहीं पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे अपराधी की पहचान आदापुर के बखरी गांव निवासी राकेश कुमार यादव के रूप में की गयी है. पुलिस की माने तो गिरफ्तार दोनों अपराधी इसके पूर्व कई डकैती कांडों में शामिल रहे हैं.
बता दें कि इसके पूर्व श्री महतो दरपा थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव में हुई डकैती, दरपा गांव में हुई गोली कांड के सिलसिले में जेल जा चुका है. दोनों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान कई संगीन कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिसे पुलिस गुप्त रख छानबीन कर रही है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन लोगों द्वारा कई आपराधिक मामलों के संबंध में जानकारी दी है. जिसके आलोक में पुलिस छापेमारी के साथ-साथ छानबीन कर रही है. हालांकि उन्होंने बताया कि हाल ही में छौड़ादानो में हुई डकैती, लूट आदि के संबंध में भी कई सुराग मिले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार अपराधी पहले छौड़ादानो- मोतिहारी मुख्य पथ पर स्थित सीमेंट छड़ व्यवसायी चंद्रिका प्रसाद के घर के सामने स्थित पेड़ पर चढ़ कर छत पर जाने का प्रयास कर रहे थे, इसी बीच व्यवसायी के परिवार के लोग जाग गये और हो-हल्ला होने पर अपराधी भाग कर दक्षिणी भेलवा पहुंच गये. वहां भी ग्रामीणों के जगे होने व उनके शोरगुल को सुन गश्ती पर निकली पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया. गश्ती दल में थानाध्यक्ष धीरज कुमार, दारोगा धनंजय कुमार राय, सअनि एस एन शर्मा व चालक अशोक कुमार शामिल थे.