विस में उठाया जायेगा मामला

मदद : ढाका विधायक ने सिमरत को दिया 25 हजार रुपये का चेक ढाका : सिमरत के साथ हुई घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी साहित कई मामले विधानसभा में उठाये जायेंग़े यह बात ढाका विधायक सह राम रहीम सेना के संस्थापक पवन जायसवाल ने कही़ बुधवार को सिमरत के नाना के घर पहुंच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 4:48 AM
मदद : ढाका विधायक ने सिमरत को दिया 25 हजार रुपये का चेक
ढाका : सिमरत के साथ हुई घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी साहित कई मामले विधानसभा में उठाये जायेंग़े यह बात ढाका विधायक सह राम रहीम सेना के संस्थापक पवन जायसवाल ने कही़ बुधवार को सिमरत के नाना के घर पहुंच कर विधायक ने उसके बेहतर इलाज के लिए 25 हजार का चेक दिया़
उन्होंने कहा कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधानसभा में वकालत करेंग़े श्री जायसवाल ने कहा कि सिमरत के साथ घटित पूरे घटनाक्रम में उसके माता-पिता व भाई की निर्मम हत्या के मामले साथ कई सालों से सिमरत के साथ हुई यातनाओं के मामले की सीबीआइ से जांच करने व सिमरत को अंगरक्षक उपलब्ध कराने की मांग बिहार विधानसभा के 11 मार्च से शुरू होनेवाले सत्र में जोरदार तरीके से उठायेंग़े उन्होंने सीतामढ़ी व मोतिहारी पुलिस अधीक्षक से संयुक्त रूप से स्पेशल टीम गठित कर संपूर्ण घटना की जांच व आरोपित व उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की़ उन्होंने सिमरत से संबंधित केस में आरोपित के विरुद्ध मोतिहारी व सीतामढ़ी कोर्ट में अधिवक्ताओं से नि:शुल्क कानूनी लड़ाई में सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया़
मौके पर उपविकास आयुक्त रामाशंकर सिंह, हिंदू धर्म समाज के उपमंत्री पप्पू चौधरी, शिवेश कुमार, गुंजन कुमार, अब्दुल रहमान, राजेश गुप्ता, शशि कुमार, संजय कुमार, मोहम्मद वसीम आलम, मोहन झा आदि उपस्थित थ़े

Next Article

Exit mobile version