सरगना समेत पांच धराये
मोतिहारी : पुलिस की स्पेशल टीम ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के एक बदमाश को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया़ उसके पास से चोरी की एक हीरो होंडा स्पेलेंडर बाइक बरामद हुई है़ उसकी निशानदेही पर चार संदिग्ध भी पकड़े गये हैं. उन सबसे मुफस्सिल थाना में पूछताछ चल रही है़. गिरफ्तार बदमाश कोल्हुअरवा मुहल्ला का […]
मोतिहारी : पुलिस की स्पेशल टीम ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के एक बदमाश को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया़ उसके पास से चोरी की एक हीरो होंडा स्पेलेंडर बाइक बरामद हुई है़ उसकी निशानदेही पर चार संदिग्ध भी पकड़े गये हैं. उन सबसे मुफस्सिल थाना में पूछताछ चल रही है़. गिरफ्तार बदमाश कोल्हुअरवा मुहल्ला का श्री कुमार है़
वह शनिवार को चोरी की बाइक बेचने छतौनी गया था़ इस बीच स्पेशल टीम को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद नाटकीय ढंग से घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया़
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसके पास से बरामद बाइक अवधेश कॉलोनी से 10 रोज पहले चुराया गया था़ वह बाइक छौड़ादानो के नारायणपुर पकड़ीदया गांव के पंकज कुमार है़
उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर05डी/8804 है, लेकिन बाइक चुराने के बाद चोरों ने रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट खोल दिया है़ फिलहाल उस बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है़ एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार श्री कुमार व हिरासत में लिये गये चार संदिग्धों से गहन पूछताछ की जा रही है़ उनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक खरीद-बेच करने वाले दर्जन भर लोग चिह्न्ति किये गये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
स्वीकारी संलिप्तता
कोल्हुअरवा मुहल्ला से एक डिस्कवर बाइक चोरी में भी बदमाशों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है़ पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि लखौरा के एक व्यक्ति की डिस्कवर बाइक तीन सप्ताह पहले कोल्हुअरवा मुहल्ला से चुराया था़ उस बाइक को बदमाशों ने सीवान जिले के एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया है़ पुलिस बाइक की बरामदगी के लिए कार्रवाई में जुट गयी है़ पुलिस का कहना है कि यह गिरोह शहर के अलग-अलग जगहों से दर्जन भर से अधिक बाइक गायब कर चुका है़
छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी
बाइक चोर को पकड़ने में रंगदारी सेल के प्रभारी उमाशंकर राय, दारोगा दिलीप कुमार, मिथिलेश कुमार पांडेय, अवधेश झा, अमरेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थ़े पुलिस की यह टीम बाइक चोरी की घटना को रोकने पर काम कर रही है़