पांच पर प्राथमिकी, एक हिरासत में

बांस व्यापारी हत्याकांड . रूलही गांव के सफीम से हो रही पूछताछ मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोढ़वा गांव के बांस व्यवसायी वकील मियां की हत्या मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ मृतक के बड़े भाई मौलवी मियां के आवेदन पर रूलही गांव के बच्चा राम, धनई राम, संजय राम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 1:14 AM
बांस व्यापारी हत्याकांड . रूलही गांव के सफीम से हो रही पूछताछ
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोढ़वा गांव के बांस व्यवसायी वकील मियां की हत्या मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ मृतक के बड़े भाई मौलवी मियां के आवेदन पर रूलही गांव के बच्चा राम, धनई राम, संजय राम, सिरसा कॉलोनी के समीर कुमार व उत्तमनंदी सहित अन्य को आरोपित किया गया है़ थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है़
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, वकील मियां शनिवार की सुबह करीब 11 बजे बांस की खरीद-बिक्री के सिलसिले में रूलही गांव की तरफ निकला़ उसके बाद वापस घर नहीं लौटा़ खोजबीन के दौरान रूलही गांव की एक महिला ने बताया कि वकील को घेर बच्चा, धनई, संजय, समीर, उत्तमनंदी सहित अन्य लोग चाकू मार हत्या कर फेंक दिया़ उसे बचाने गयी तो मुङो भी धमकी दी कि अगर मुंह खोलोगी तो तुमको भी जान से मार देंग़े उस महिला की पहचान पर ही मौलवी ने अपने भाई की हत्या में पांचों के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है़
दारोगा को दी थी धमकी
पुलिस ने बांस व्यवसायी वकील मियां हत्याकांड में संदेह के आधार पर रूलही गांव के सफीम मियां को हिरासत में लिया है़
उससे पूछताछ की जा रही है़ बताया जाता है कि सफीम ने एक नाबालिग लड़की से शादी करने के लिए वकील मियां को 10 हजार रुपये दिया था़ वकील उस लड़की को घर से बहला कर लाने में असफल हो गया़ इसके बाद उस महिला को इस काम की जिम्मेवारी सौंपी. हालांकि महिला ने पुलिस को बताया है कि उसने लड़की को घर से बहला कर लाने से इनकार कर दी़ पुलिस को संदेह है कि उसी पैसे को लेकर सफीम ने अपने गांव वालों के साथ मिल कर वकील की हत्या कर दी है़ इधर सफीम के संबंध में बताया जाता है कि कुछ माह पहले छापेमारी करने गये मुफस्सिल थाना के तत्कालीन दारोगा राजकुमार पर मिट्टी तेल छिड़क आग लगाने की धमकी दी थी़
महिला से था संबंध
पुलिस सूत्रों की माने तो उस महिला का वकील के साथ रूलही के कई लोगों से संपर्क रहा है. वकील के जमीन की देख-भाल उस महिला के ही जिम्मे थी, जिसके कारण दोनों के बीच काफी नजदीकी थी़ शनिवार को महिला गोढ़वा गांव के सरेह में गयी थी़ उसको देख वकील पीछे लग गया़ महिला ने पुलिस को बताया है कि वकील को वापस घर लौटने के लिए कह रही थी, लेकिन वह नहीं माना़ केरवानी के बगीचा के पास आते ही घात लगा कर बैठे सभी आरोपियों ने उसे घर लिया, उसके बाद चाकू मार फेंक दिया़ पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version