आइडीबीआइ एटीएम को लूटने का प्रयास
मोतिहारीः शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अभी तक घरों का ताला काट चोरी की घटनाएं होती रही हैं, लेकिन अब बैंक के एटीएम भी चोरों के निशाने पर हैं. बलुआ राजा बाजार स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम पर चोरों ने हाथ साफ करने का प्रयास किया है. बताया जाता है […]
मोतिहारीः शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अभी तक घरों का ताला काट चोरी की घटनाएं होती रही हैं, लेकिन अब बैंक के एटीएम भी चोरों के निशाने पर हैं. बलुआ राजा बाजार स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम पर चोरों ने हाथ साफ करने का प्रयास किया है.
बताया जाता है कि चार-पांच की संख्या में आये चोर एटीएम का सटर काट अंदर प्रवेश कर गये. उन्होंने एटीएम में लगे अलार्म का तार काट दिया. संयोग कहे की बैंक के अंदर साया नाइट गार्ड खटखट की आवाज सुनकर जगा और शोर मचाने लगा.
गार्ड की शोर सुनकर चोर भाग निकले. घटना को लेकर बैंक मैनेजर राजकिशोर ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है एटीएम 24 घंटा खुला रहता है और उसमें लाखों रुपये रहते हैं. ऐसे में इस तरह की घटना के बाद एटीएम की सुरक्षा के लिए गंभीर होना होगा. बैंक मैनेजर ने नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती से रात्रि गश्ती पर निकलने वाली पुलिस टीम को एटीएम पर विशेष नजर रखने की गुजारिश की है. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. घटना की तहकीकात की जा रही है.