बगहा में हाजत से बंदी फरार
बगहाः बथवरिया थाने के हाजत से शुक्रवार को एक चोरी का आरोपित फरार हो गया. इस मामले में एसपी हरि प्रसाथ एस ने थानेदार, मुंशी को निलंबित कर दिया है.इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम श्रीधर सी ने चौकीदार रघुबर यादव को निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि बथवरिया का नया […]
बगहाः बथवरिया थाने के हाजत से शुक्रवार को एक चोरी का आरोपित फरार हो गया. इस मामले में एसपी हरि प्रसाथ एस ने थानेदार, मुंशी को निलंबित कर दिया है.इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम श्रीधर सी ने चौकीदार रघुबर यादव को निलंबित कर दिया है.
एसपी ने बताया कि बथवरिया का नया थानेदार सुधीर कुमार को बनाया गया है. इस मामले की जांच रामनगर के एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि थाने के हाजत से शेरा बाजार निवासी हिरामन मुखिया फरार हो गया है. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाने के हाजत से आरोपित के फरार होने के मामले की जानकारी थानेदार ने एसपी को नहीं दी थी. हाजत से आरोपित के फरार होने के मामले में थाने के मुंशी बशिष्ठ मुनि राय एवं चौकीदार रघुबर यादव की निष्क्रियता उजागर हुई है. इन दोनों पर भी निलंबन की गाज गिरी है.
क्या है मामला
शेरा बाजार निवासी हीरामन मुखिया को पुलिस ने विगत 10 अगस्त को बाजार जाने के क्रम में चोरी के आरोप में पकड़ा था. उसे हाजत में रखा गया था. हाजत से फरार हो गया.
पुलिस ने मेरे पति को गायब कर दिया
इस मामले संबंधी हिरामन मुखिया की पत्नी लालमति देवी का कहना है कि 10 अगस्त को तीन लोग बाजार जा रहे थे. उसमें उसका पति भी शामिल था. थानेदार ने रास्ते में पकड़ लिया. अगले दिन जब वह थाने पहुंची तो बताया गया कि उसके पति को चौतरवा थाने भेज दिया गया है. अभी तक उसका पति घर नहीं पहुंचा है. उसने आरोप लगाया है कि बथवरिया थाने की पुलिस ने मेरे पति को गायब कर दिया है. इस आशय का एक आवेदन डीएम समेत अन्य उच्चधिकारियों को भेजा है.
थानेदार के पक्ष में उतरे ग्रामीण
बथवरिया थाने के निलंबित थानेदार अमरेश कुमार सिंह के पक्ष में सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को एसपी से मिले . एक आवेदन दिया कि थानेदार को वापस किया जाये. ग्रामीणों ने कहा कि थानेदार ने बथवरिया के इलाके को अपराध मुक्त कर दिया था. थानेदार ने झूठे आरोप में निलंबित किया है. एसपी से मिलने वाले ग्रामीणों में शैलेश तिवारी, नवीन राव, वसंत शर्मा, प्रदीप कुमार ठाकुर साह समेत अन्य शामिल थे. एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है.