चरित्रहीनता का आरोप लगा भाइयों ने महिला को बंधक बना पीटा

बंजरिया : प्रखंड क्षेत्र के गोबरी निवासी एक महिला को उसके सगे भाई समेत ग्रामीणों ने चरित्रहीनता का आरोप लगाकर बुधवार को मारपीट कर बंधक बना लिया़ सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जमादार दीपक साह ने महिला को मुक्त कराया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा़ घटनास्थल पर पुलिस को दिये बयान में महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 1:50 AM
बंजरिया : प्रखंड क्षेत्र के गोबरी निवासी एक महिला को उसके सगे भाई समेत ग्रामीणों ने चरित्रहीनता का आरोप लगाकर बुधवार को मारपीट कर बंधक बना लिया़ सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जमादार दीपक साह ने महिला को मुक्त कराया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा़ घटनास्थल पर पुलिस को दिये बयान में महिला ने बताया कि उसकी जमीन हड़पने की नीयत से साजिश रची गयी है.
बताया कि वह अपने घर में थी, तभी उसके भाई सनोज, मनोज, ताराचंद्र समेत कतिपय ग्रामीण घर में घुस कर मारते-पीटते हुए पड़ोसी के यहां बंधक बना लिय़े महिला के बच्चों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी़ महिला का कहना है कि उसने अपने पिता से तीन धूर जमीन रजिस्ट्री करायी है़ उसका पति शराबी है़ हमलोगों पर ध्यान नहीं देता है़ बड़ा बेटा तमिलनाडु में काम करता है़ होली में घर पर आया है़ वहीं ईंट वगैरह गिरवा रहा था, जिस पर आरोपितों मारपीट कर भगाने के लिए लगे हुए हैं.थानाध्यक्ष रामविनोद सिंह ने बताया कि महिला मंगलवार को थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी थी़
बाइक चोरी
हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के मठलोहियार गांव से मंगलवार की रात चोरों ने दरवाजे पर खड़ी हीरो होंडा स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर ली़ मामले में वाहन मालिक राजेंद्र चौधरी ने थाना में आवेदन दिया है. चोरी हुई बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर22एन/3816 है़ बताया कि बाइक सेकेंड हैंड थी. अभी बाइक के कागजात ट्रांसफर भी नहीं हुए थे. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version