जिला दूरसंचार प्रबंधक को जान से मारने की धमकी

मोतिहारी : जिला दूरसंचार प्रबंधक विद्यानंद को अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है़ उनके मोबाइल पर फोन कर पहले गाली-गलौज की, उसके बाद उन्हें व उनके पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी़ मामले में श्री प्रसाद ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 6:34 AM
मोतिहारी : जिला दूरसंचार प्रबंधक विद्यानंद को अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है़ उनके मोबाइल पर फोन कर पहले गाली-गलौज की, उसके बाद उन्हें व उनके पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी़ मामले में श्री प्रसाद ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ उन्होंने गृह मंत्रलय, विभागीय सचिव सहित एसपी सुनील कुमार को भी लिखित सूचना दी है़
श्री प्रसाद ने बताया कि
वह कार्यालय में बैठे थे. उसी समय एक नंबर से फोन आया. गाली देते हुए कहा कि तुमने जेनरल सेक्रेटरी से बात क्यों की़ तुमको जिंदा नहीं छोड़ेंग़े. घर में आग लगा पूरे परिवार को जिंदा जला देंग़े घर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी़ उन्होंने बताया कि धमकी देने वाला उनके विभाग से जुड़ा हुआ ही कोई व्यक्ति है. क्योंकि सेक्रेटरी से बात करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी कोई दूसरा नहीं दे सकता़ इधर एसपी सुनील कुमार ने बताया कि जिस नंबर से उन्हें धमकी दी गयी है, उसका सीडीआर निकाला जा रहा है़ जल्द धमकी देने वाला बदमाश पकड़ा जायेगा़

Next Article

Exit mobile version