24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिक्की तोड़वा गिरोह का उद्भेदन

मोतिहारीः स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया रोमियो कुमार शातिर उचक्का निकाल. वह कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत जोराबगंज नया टोला का रहने वाला है. उसके पास से चाबी का गुच्छा, मोबाइल व 15 सौ नगद रुपये बरामद हुआ है. रोमियो की गिरफ्तारी से शहर में बाइक […]

मोतिहारीः स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया रोमियो कुमार शातिर उचक्का निकाल. वह कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत जोराबगंज नया टोला का रहने वाला है. उसके पास से चाबी का गुच्छा, मोबाइल व 15 सौ नगद रुपये बरामद हुआ है.

रोमियो की गिरफ्तारी से शहर में बाइक की डिक्की तोड़ पैसा चुराने वाले सक्रिय गिरोह का उद्भेदन हुआ है. नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पूछताछ में रोमियो ने बीते 18 जुलाई को इलाहाबाद बैंक के पास एक व्यक्ति की बाइक का डिक्की तोड़ 40 हजार रुपये गायब करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसने बताया कि शुक्रवार को स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में इसी ताक में घात लगाये हुए था. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

गिरोह का मास्टरमाइंड है मिथिलेश

बाइक की डिक्की से पैसा गायब करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड मिथिलेश यादव है. मिथिलेश भी कटिहार मिरचाई घाड़ी का रहने वाला है. रोमियो ने बताया है कि मिथिलेश ने ही उसे कटिहार से मोतिहारी बुलाकर लाया था. दोनों बैंक में घूसकर मोटी रकम निकालने वाले लोगों को चिह्न्ति कर उनका पीछा करते है और मौका मिलते ही बाइक की डिक्की तोड़ उसमें रखा पैसा लेकर फरार हो जाते है.

मिथिलेश भी था साथ में

इलाहाबाद बैंक के पास बाइक की डिक्की तोड़ 40 हजार रुपये चुराने की घटना में रोमियो के साथ मिथिलेश भी था. मिथिलेश ने 40 हजार में पांच हजार रुपये रोमियो को हिस्सा दिया था. स्टेट बैंक में भी रोमियो के साथ मिथिलेश था, लेकिन रोमियो के पकड़े जाने के बाद वह चकमा देकर भाग निकला.

क्या कहते हैं इंस्पेक्टर

नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती ने बताया कि रोमियो को इलाहाबाद बैंक की घटना में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं गिरोह के मास्टर माइंड मिथिलेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें