भोजपुरी गायक परिवार आत्‍महत्‍या कांड : विकास राय के पिता ने सीओ को खरीद कर दी थी बाइक

रक्सौल : भोजपुरी गायक विकास राय के पिता संतोष राय ने आर्थिक तंगी के कारण सपरिवार आत्महत्या की. उससे पहले पैसों को लेकर सिसवनिया गांव से लेकर पलनवा थाना तक गत नौ व 10 मार्च को परेशान होना पड़ा, लेकिन अब भी इसकी पूरी सच्चई सामने नहीं आ सकी है. संतोष राय पर कई लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 6:41 AM
रक्सौल : भोजपुरी गायक विकास राय के पिता संतोष राय ने आर्थिक तंगी के कारण सपरिवार आत्महत्या की. उससे पहले पैसों को लेकर सिसवनिया गांव से लेकर पलनवा थाना तक गत नौ व 10 मार्च को परेशान होना पड़ा, लेकिन अब भी इसकी पूरी सच्चई सामने नहीं आ सकी है. संतोष राय पर कई लोगों के कर्ज की बात सामने आयी है. इधर, रक्सौल अंचल अधिकारी विशेश्वर प्रसाद का पुत्र अनिकेत कुमार को संतोष राय की ओर से नयी बाइक खरीद कर दिये जाने की बात सामने आयी है. बाइक का नंबर बीआर05एन/0185 है.
जानकारी के मुताबिक बाइक की ऑनर बुक संतोष कुमार राय पिता स्व कलिका राय मोहल्ला बड़ा परेउवा रक्सौल के नाम से है. संतोष राय का बड़ा परेउवा में एक डिसमिल जमीन है, जिस पर तीन मकान बना है. नवंबर 2014 में संतोष राय ने मकान को सिसवनिया निवासी मोहम्मद कलाम को बेच दिया था. संतोष राय के पलनवा थाना में 10 मार्च 2015 को होने की खबर मिलने के बाद सीओ विशेश्वर प्रसाद ने सीआइ अनिल कुमार श्रीवास्तव को पैसा मांगने के लिए भेजा था, जबकि उसके उलट संतोष राय ने ही सीओ के पुत्र को बाइक खरीद कर दी थी. इस सवाल से परदा उठना अभी बाकी है कि संतोष राय जब इतनी आर्थिक तंगी में थे, तो सीओ के पुत्र को बाइक खरीद कर क्यों दी?
अंचलाधिकारी ने संतोष राय से किस कारण से बाइक ली थी. ऐसे तो पूरे शहर ने संतोष राय और सीओ बिशेश्वर प्रसाद की नजदीकी को देखा है. संतोष राय सिसवनिया में बंधक होने से पूर्व सीओ की पुत्री की शादी में भाग लेने के लिए ही रक्सौल आया था, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था, वो मोहम्मद कलाम के झांसे में आकर वह सिसवनिया पहुंच गया. रविवार को बाइक सीओ के आवास परिसर में खड़ी थी.
सीओ के पुत्र अनिकेत से पूछा गया कि जिस मोटरसाइकल पर वह घूमता है, वह किसके नाम से है, तो अनिकेत ने सवाल सुनने के बाद फोन काट कर मोबाइल बंद कर लिया. वहीं सीओ विशेश्वर प्रसाद के नंबर पर आधा दर्जन से ज्यादा बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाय और न ही एसएमएस का जवाब दिया गया. बाद में सीओ को मोबाइल बंद हो गया.

Next Article

Exit mobile version