18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में छात्रा से गैंग रेप

– दुष्कर्म के बाद तेजाब से चेहरा जलाया– ब्लेड से शरीर पर कई जगह काटा– गला दबा कर हत्या की कोशिशचकिया (मोतिहारी) : हैवानों ने रविवार की रात 15 वर्षीया स्कूली छात्रा से पहले गैंग रेप किया. फिर चेहरे पर तेजाब डाल दिया. इसके बाद ब्लेड से देह पर कई घाव किये और गला दबा […]

– दुष्कर्म के बाद तेजाब से चेहरा जलाया
– ब्लेड से शरीर पर कई जगह काटा
– गला दबा कर हत्या की कोशिश
चकिया (मोतिहारी) : हैवानों ने रविवार की रात 15 वर्षीया स्कूली छात्रा से पहले गैंग रेप किया. फिर चेहरे पर तेजाब डाल दिया. इसके बाद ब्लेड से देह पर कई घाव किये और गला दबा दिया. और मरा हुआ समझ कर सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गये.

वह रात भर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चकिया-केसरिया पथ में बहुआरा हरिवंश नहर के छोटा पुल के समीप बेहोश पड़ी रही. भोर में होश आने पर रोशनी देख कर गांव में पहुंची,तो एक वृद्धा ने उसे कपड़े पहनाये. गांव वालों की सूचना पर पुलिस उसे उपचार के लिए चकिया के रेफरल अस्पताल में ले गयी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच,मुजफ्फरपुर में भरती किया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

गांव के स्कूल में दसवीं की है छात्रा : पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव की रहनेवाली है. गांव के ही स्कूल में वह दसवीं की छात्रा है. उसके घर के समीप का युवक रूपेश यादव दस दिन पहले उसे बहला-फुसला कर बेंगलुरु ले गया था.

वहां से घर लौटने के क्रम में रूपेश ने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. बेहोश होने लगी ,तो गला दबा कर मारने की कोशिश की. फिर ब्लेड से काटा और तेजाब डाल दिया. जोर से गला दबाये जाने के कारण वह ठीक से बोल नहीं पा रही थी.

तेजाब से बुरी तरह जला है चेहरा : डॉक्टर परवेज प्रिंस ने बताया, लड़की का चेहरा व छाती बुरी तरह जल गया है. चेहरा समेत शरीर पर पांच जगह ब्लेड या किसी धारदार हथियार के जख्म हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें