22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र की नीतियों का विरोध

मोतिहारी : एलआइसी अभिकर्ताओं का 16 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रही. अभिकर्ताओं के केंद्रीय संगठन लियाफ ी के आह्वान पर अभिकर्ता सोमवार से भूख हडताल पर हैं. संघ के शाखा सचिव चंद्रकिशोर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को संघ के उपाध्यक्ष मधुरेंद्र प्रसाद सिंह भूख हड़ताल […]

मोतिहारी : एलआइसी अभिकर्ताओं का 16 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रही. अभिकर्ताओं के केंद्रीय संगठन लियाफ ी के आह्वान पर अभिकर्ता सोमवार से भूख हडताल पर हैं. संघ के शाखा सचिव चंद्रकिशोर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को संघ के उपाध्यक्ष मधुरेंद्र प्रसाद सिंह भूख हड़ताल पर रहे.

उनके समर्थन में दर्जनों अभिकर्ता शाखा कार्यालय के सामने धरना पर बैठे रह़े उन्होंने बताया कि अभिकर्ताओं की भूख हड़ताल 21 मार्च तक प्रस्तावित है़ मौके पर दशरथ वर्मा, धर्मेद्र मिश्र, बुन्नी लाल राम, विनय कृष्ण, रविशंकर वर्मा, प्रमोद झा, जितेंद्र सिंह, उमेश सिंह, राजीव वर्मा, रवि, विकास, विनोद शर्मा, पवन, रणधीर, अजीत, विनय, अनिल झा, विनय सिंह, गणोश मिश्र, कौशल किशोर वर्मा, रजनीकांत तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, प्रमोद ठाकुर,दिलीप दूबे मौजूद थे. चकिया. बीमाधारकों पर अतिरिक्त सर्विस टैक्स लगाने व अभिकर्ताओं को पूर्व में मिल रही सुविधाओं में कटौती करने सहित केंद्र सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में भारतीय जीवन विमा निगम के अभिकर्ताओं की भूख हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी एम ओ शाखा के मुख्य द्वार पर जा रही.

कार्यक्रम का नेतृत्व सुरेंद्र यादव व विरेंद्र कुमार ने किया. मौके पर रामनरेश प्रसाद चौरसिया, राज किशोर प्रसाद, रमेश कुमार, अशोक कुमार, जैबुद्दीन अंसारी, नाजिर हुसैन, कविंद्र प्रसाद, शशि कुमार, अजय वर्मा, लखिनेंद्र प्रसाद यादव, अजीत कुमार, सुरेश कुमार, प्रमोद भगत, राजेंद्र राम सहित अन्य मौजूद थे.

ढाका. एलआइसी एजेंटों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी एलआइसी कार्यालय पर धरना दिया़ अध्यक्ष ब्रजकिशोर नारायण सिंह ने कहा कि मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन किया जायेगा़ मौके पर ललन तिवारी, लालबाबू प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, साकेत झा, दीनानाथ महतो, प्रमोद गिरि, राजेश्वर सिंह, दिलीप कुमार, मोहम्मद हुसनैन, विरेंद्र कुमार, उमेश नारायण सिंह, सुनील प्रकाश शामिल थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें