15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय भवन की छत धंसी

मधुबन : प्रखंड अंतर्गत टकसरी मध्य विद्यालय के तीन कमरों की ढलाई में गुणवत्ता की कमी कभी भी छात्रों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है़ विगत दिनों सर्वशिक्षा अभियान से प्राप्त आठ लाख 84 हजार की राशि से बनी इमारत की छत नीचे की तरफ धंस गयी. इसकी जांच कर कार्रवाई के लिए गांव […]

मधुबन : प्रखंड अंतर्गत टकसरी मध्य विद्यालय के तीन कमरों की ढलाई में गुणवत्ता की कमी कभी भी छात्रों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है़ विगत दिनों सर्वशिक्षा अभियान से प्राप्त आठ लाख 84 हजार की राशि से बनी इमारत की छत नीचे की तरफ धंस गयी.
इसकी जांच कर कार्रवाई के लिए गांव के वार्ड सदस्य सह शिक्षा समिति की अध्यक्षा शारदा देवी, सबिता देवी, जयलाल साह आदि ने बीडीओ व बीइओ को आवेदन दिया है़ आवेदनकर्ताओं ने लिखित आवेदन में कहा है कि सर्वशिक्षा अभियान के कनीय अभियंता व प्रभारी एचएम के मनमानी से भवन की दुर्गति हुई है़
निर्माण में गुणवत्ता के अनुसार कार्य नहीं किया गया है़ इस तरह का भवन कभी भी छात्रों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है़ वहीं एचएम कभी भी शिक्षा समिति की बैठक नहीं कराते है़ इधर, मामले में प्रभारी एचएम संतोष कुमार ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है़ भवन की ढलाई कनीय अभियंता व अध्यक्षा पुत्र की उपस्थिति में हुई है़ छत डाउन नहीं है़ वर्ष 2010 में निर्गत राशि भवन निर्माण कराया गया है़ जांच में सभी सच्चाई सामने आ जायेगी़ इस संबंध में बीइओ प्रकाश रंजन ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी़ गड़बड़ी पाये जाने पर दोषियों पर कार्रवाई होगी़
आठ बूथ संवेदनशील
अरेराज. पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर तीनों पंचायतों के आठ मतदान केंद्रों को संवेदनशील बनाया गया है़
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनुराग आदित्य ने बताया कि मंगुराहां पंचायत में तीन बूथ 2156 मतदाता आगामी 20 मार्च को मतदान करेंगे. इसमें मंगुराहां माध्यमिक स्कूल पर एक बूथ व दामोदरपुर पंचायत भवन पर दो बूथ बनाये गये हैं. वहीं बहादुरपुर पंचायत के 1356 मतदाता पैक्स गोदाम खजुरिया के दो बूथों पर मतदान करेंग़े वहीं ममरखा पंचायत के 1614 मतदाता पंचायत भवन के तीन बूथों पर मतदान करेंग़े सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जायेंग़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें