15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार को लेकर शिक्षिकाओं में मारपीट

सुगौली : प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलवतिया उर्दू में प्रभार और मध्याह्न् भोजन बनाने को लेकर दो शिक्षिकाओं में मारपीट हुई. घटना से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों व छात्रों ने करमवा -रघुनाथपुर-सुगौली ग्रामीण सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया़ इस बीच अफ रातफ री का माहौल बना रहा़ सूचना पर पहुंची पुलिस […]

सुगौली : प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलवतिया उर्दू में प्रभार और मध्याह्न् भोजन बनाने को लेकर दो शिक्षिकाओं में मारपीट हुई. घटना से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों व छात्रों ने करमवा -रघुनाथपुर-सुगौली ग्रामीण सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया़ इस बीच अफ रातफ री का माहौल बना रहा़ सूचना पर पहुंची पुलिस के जीतवाहन शर्मा ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया़
उत्तेजित ग्रामीण विद्यालय की कुव्यवस्था के लिए प्रखंड शिक्षा विभाग पर आरोप लगाते हुए दोनों शिक्षिकाओं को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित कर नये प्रधानाध्यापक को पदस्थापित करने की मांग कर रहे थ़े घटना को लेकर पूर्व प्रधानाध्यापिका सूफि या खातून ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें लिखा है कि मंगलवार को दस बजे विद्यालय में फातमा खातून के साथ विद्यालय में प्रधानाध्यापक के प्रभार और मध्याह्न् भोजन बनाने के लिए हाथापाई होने लगी़ इस दौरान फ ातमा खातून के पति मोहम्मद मारूफ ने विद्यालय में उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की़
कहते हैं अधिकारी
बीइओ कुमारी जयश्री ने बताया कि फातमा खातून को डीपीओ कार्यालय से प्रभारी बनाने का विभागीय पत्र आया था. उसके आधार पर बीइओ कार्यालय से प्रभारी बनाने का पत्र विद्यालय को भेजा गया था. तीन मार्च को वित्तीय प्रभार देते हुए फातमा खातून को बैंक खाता संचालन करने के लिए अधिकृत भी कर दिया गया था. इसके आधार पर वह मध्याह्न् भोजन बनाने को कह रही थी. इस कारण दोनों शिक्षिकाओं के बीच मारपीट हुई. इसके साथ ही बीआरसी से दोनों शिक्षिकाओं को अन्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दूसरे शिक्षक को प्रधानाध्यापक बनाने के लिए नियोजन इकाई को लिखा गया है़
कहती हैं नयी एचएम
प्रधानाध्यापिका फातमा खातून ने बताया कि डीपीओ मोतिहारी के पत्रंक 493 दिनांक 23 फ रवरी 15 और बीइओ के पत्रंक 116 दिनांक 28 फ रवरी 15 के आलोक में मैं प्रभारी पद पर काम कर रही हूं़ बैंक खाता भी मेरे नाम से संचालित हो रहा है़ घटना के दिन जब मैं मध्याह्न् भोजन बनवा रही थी, तब सूफि या खातून ने कहा कि मैं प्रभारी नहीं रहूंगी तो तुम्हें भी प्रभारी नहीं रहने दूंगी़ इस पर हम दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई़ वहीं प्रधानाध्यापिका के पति मोहम्मद मारूफ ने कहा कि उन पर लगाया गया आरोप गलत है़ मैंने शिक्षिका सूफि या खातून से मारपीट नहीं की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें