धूमधाम से मनेगा बिहार दिवस

मोतिहारी : बिहार दिवस की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई़ बैठक में डीएम ने 22 मार्च को मनाये जानेवाले बिहार दिवस की तैयारी की रूपरेखा पर चर्चा की़ इस दौरान डीएम ने तैयारी को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिय़े कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 1:16 AM

मोतिहारी : बिहार दिवस की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई़ बैठक में डीएम ने 22 मार्च को मनाये जानेवाले बिहार दिवस की तैयारी की रूपरेखा पर चर्चा की़

इस दौरान डीएम ने तैयारी को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिय़े कहा कि उस दिन गांधी मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किये जायेंग़े सभी सरकारी कार्यालयों पर लाइटिंग व दीप जलाये जाएं. इसके सफ ल संचालन के लिए डीडीसी को वरीय प्रभारी बनाया गया है़

दीप जलाने का निर्देश

डीएम ने बिहार दिवस पर सभी प्रखंड व अनुमंडलीय कार्यालयों पर दीप या लाइटिंग लगाने का निर्देश संबंधित क्षेत्र के एसडीओ, बीडीओ, सीडीपीओ को दिया है़ उन्होंने शांति समिति के सदस्यों, मुखिया, पंसस की मीटिंग कर अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों पर लाइटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है़

होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

डीएम ने कहा कि मुख्य समारोह गांधी मैदान में होगा, जहां संध्या में बाहरी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंग़े उन्होंने शांति समिति के सदस्यों सहित सभी जनप्रतिनिधियों को भी अपने स्तर से संबंधित क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा़

निकलेगी प्रभात फेरी

बिहार दिवस के रोज जिला मुख्यालय, प्रखंड, अनुमंडल, सभी स्कूलों आदि जगहों पर सुबह में प्रभात फ ेरी निकाली जायेगी़ साथ ही जिले के सभी प्रखंड, अनुमंडल व पंचायत स्तर पर बिहार गौरव गान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का निर्देश डीएम ने डीइओ व बीइओ को दिया़

मौके पर डीडीसी अनिल कुमार चौधरी, डीपीआरओ मधुसूदन प्रसाद, नोडल पदाधिकारी विजय कुमार सहित सभी वरीय उपसमाहर्ता, एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार आदि उपस्थित थ़े अरेराज. बिहार दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा़ अनुमंडल से लेकर प्रखंड कार्यालय को दीपों से सजाया जायेगा़ यह बात बिहार दिवस को लेकर बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ एसएस पांडेय ने मंगलवार को कही.

उन्होंने कहा कि पूरे अनुमंडल के सभी कार्यालयों की साफ -सफ ाई कर सजावट करें वहीं प्रखंड कार्यालय में शाम को दीप प्रज्वलित किया जायेगा़ रात में सभी कार्यालय में लाइट से सजावट की जायेगी़ साथ ही 22 मार्च को स्कूल बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी़ एसडीओ श्री पांडेय ने आमजनों से भी अपने-अपने घर को सजाने का अनुरोध किया है़ वहीं 22 मार्च को रविवार होने के बावजूद सभी कार्यालय खुला रखने का निर्देश दिया गया़ मौके पर अधिवक्ता विनय बिहारी वर्मा, सुरेश पांडेय, प्रदीप गिरि सहित पदाधिकारी उपस्थित थ़े

शिक्षा के प्रति जागरुक करेगा कला जत्था

मोतिहारी. जिला परिषद परिसर अवस्थित साक्षरता कार्यालय से सोमवार को कला जत्था के तीन दलों को जिला लोक शिक्षा समिति की अध्यक्ष मंजु देवी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयकांत झा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया़ ये दल 405 पंचायतों में जाकर साक्षरता केंद्रों पर जागरूकता व पठन-पाठन को गति देने के लिए विभिन्न कला का प्रदर्शन कर महिलाओं को केंद्र पर आने के लिए जागरूक करेंग़े शिक्षा में रुचि हो, इसके कला जत्था लोकगीत व नुक्कड़ नाटक का मंचन करेंगे. तीनों दल की अध्यक्षता कर रहे मास्टर ट्रेनर धनुषधारी कुशवाहा ने जिले में साक्षरता कार्य को बेहतर करने के लिए बीड़ा उठाया है़

मौके पर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रभु बैठा, केआरपी विजय जैकब, एसआरजी प्रेमचंद्र राम, सुनील कुमार, संजय कुमार सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version