14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजिश को ले घर में घुस पीटा

मोतिहारी : केसरिया थाना अंतर्गत मठिया गांव में शुक्रवार की शाम घर में घुस कर मोहम्मद पप्पु सहित उसकी मां तहरू नेषा व बहन करीमा खातून को बेरहमी से पीट घायल कर दिया गया़ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ पप्पू ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही महेश पासवान, […]

मोतिहारी : केसरिया थाना अंतर्गत मठिया गांव में शुक्रवार की शाम घर में घुस कर मोहम्मद पप्पु सहित उसकी मां तहरू नेषा व बहन करीमा खातून को बेरहमी से पीट घायल कर दिया गया़ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ पप्पू ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही महेश पासवान, पप्पु पासवान, माया देवी व सुधा देवी को आरोपित किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि हरवे हथियार से लैस होकर उक्त सभी आरोपी घर में घुस गये, उसके बार मारपीट कर 50 हजार नकद व 64 हजार का आभूषण लूट फरार हो गय़े पप्पु के बेटे की शादी 13 मई को होने वाली है़ घर में शादी की तैयारी चल रही है़

समान की खरीदारी हो चुकी थी़ इस बीच आरोपियों ने मारपीट कर घर से समान लूट लिया़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए केसरिया थाना भेजा जायेगा़

शादी की नियत से अपहरण

पीपरा कोठी : थाना क्षेत्र के सुर्यपुर से 3 मार्च को अपहृत नाबालिग छात्र के मामले मे शुक्रवार को थाने में एफआइआर दर्ज हुई. मालूम हो कि छात्र की मौसी ने उसे उसके घर से पूजा समारोह में शामिल होने के बहाने बुलाकर पड़ौलिया ले गयी थी. तथा अपनी जेठानी के भाई से शादी कराने के नियत से उसे भगा दिया. छात्र की मां ने 11 मार्च को थाने में आवेदन दिया था.

दूसरे रोज दोनों पक्ष थाने में पहुंच एक सप्ताह तक प्राथमिकी दर्ज नही करने का आग्रह किया था. आरोपी पक्ष ने छात्र को ढूंढ कर लाने का पुलिस को आश्वासन दिया था. आरोपियों द्वारा छात्र को नहीं लाने के बाद उसकी मां ने शुक्रवार को पुन: थाना पहुंच एफआइआर दर्ज करने की बात कही. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि हरिकमल दास सहित छ: लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें