विद्युत सब-स्टेशन पर रोष पूर्ण प्रदर्शन

कोटवा : प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत कंठछपरा बथना गांव के दर्जनों लोगों के नाम अवैध बिजली बिल माफ करने, कंठछपरा लोहार टोली में जले ट्रांसफॉर्मर बदलने आदि मांगों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा शनिवार को कोटवा विद्युत सब-स्टेशन पर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया गया़ ग्रामीण विभागीय पदाधिकारियो के विरुद्घ घंटो नारेबाजी करते हुऐ सब-स्टेशन पर आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:11 AM
कोटवा : प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत कंठछपरा बथना गांव के दर्जनों लोगों के नाम अवैध बिजली बिल माफ करने, कंठछपरा लोहार टोली में जले ट्रांसफॉर्मर बदलने आदि मांगों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा शनिवार को कोटवा विद्युत सब-स्टेशन पर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया गया़
ग्रामीण विभागीय पदाधिकारियो के विरुद्घ घंटो नारेबाजी करते हुऐ सब-स्टेशन पर आने की मांग पर डटे रह़े ग्रामीण जटाशंकर सिंह ने कनीय अभियंता पर कार्य में लापरवाही एवं रिश्वत खोरी का आरोप लगाते हुए पदमुक्त करने की बात कही़ सुरेन्द्र शर्मा ने पीएसएस के कैंपस में कनीय अभियंता का कार्यालय खोलने, सहित कई लोगों ने विभागीय पदाधिकारियों पर आरोप लगाया़ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शंभु कुमार द्वारा कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राम से दूरभाष पर बात करने के बाद मिले आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त कराया़ मौके पर प्रमोद गिरि, सुनित शर्मा, रामस्वरूप महतो, रविन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, अवधेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थ़े