मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत पटखौलिया गांव में मां का इलाज कराने के विवाद में चाकू मार केश्वर सहनी को मौत के घाट उतारने वाले सगे भाई राजकिशोर सहनी को पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़ उससे एसपी सुनील कुमार ने सघन पूछताछ की, जिसमें उसने बड़े भाई को चाकू मार हत्या करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़
इधर थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि मृतक की पत्नी बासमती देवी के लिखित आवेदन पर राजकिशोर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि तीन महीना पहले राजकिशोर व केश्वर के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमे राजकिशोर घायल हो गया था़ उसके शरीर पर जख्म के निशान भी है़ यह विवाद बासमती के साथ राजकिशोर के अवैध संबंध के कारण हुआ था़
उन्होंने बताया कि केश्वर की हत्या के पीछे मां के इलाज कराने को लेकर विवाद सहित उसकी पत्नी के साथ राजकिशोर के अवैध संबंध के बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है़ यहां बताते चले कि गुरुवार की रात केश्वर की हत्या चाकू मार कर दी गयी थी़ उसका शव पटखौलिया से सिरसा जाने वाली सड़क के किनारे से बरामद हुआ था़ पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर राजकिशोर को बरनावाघाट से गिरफ्तार किया, जिसके बाद घटना का भंडाफोड़ हुआ़