पीपराकोठी में संपत्ति विवाद में बेटे ने मां को किया लहूलुहान

मोतिहारी : पीपराकोठी के मकरी महुआवा गांव में संपत्ति बंटवारे को लेकर एक बेटे ने अपनी मां को लहूलुहान कर दिया़ इतना ही नहीं बीच-बचाव करने गयी छोटे भाई की पत्नी को सरेआम बेइज्जत किया़ अर्धनग्न कर उसकी पिटाई की़ उसके बाये जंघा पर दांत गड़ाया व बांह पर चाकू मार घायल कर दिया़ भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:45 AM
मोतिहारी : पीपराकोठी के मकरी महुआवा गांव में संपत्ति बंटवारे को लेकर एक बेटे ने अपनी मां को लहूलुहान कर दिया़ इतना ही नहीं बीच-बचाव करने गयी छोटे भाई की पत्नी को सरेआम बेइज्जत किया़ अर्धनग्न कर उसकी पिटाई की़ उसके बाये जंघा पर दांत गड़ाया व बांह पर चाकू मार घायल कर दिया़
भाई ने रोका तो उसे भी बेरहमी से पीटा़ घटना सोमवार सुबह की है़ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ मामले में धुना देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर पुत्र गौरीशंकर प्रसाद, उसकी पत्नी सबिता देवी सहित जयशंकर प्रसाद, विश्वनाथ बैठा, छतौनी बरियारपुर के विश्वनाथ बैठा व गुड्ड बैठा को आरोपित किया है़
उसने पुलिस को बताया है कि सोमवार की सुबह दरवाजे पर बैठी थी़ इस बीच सभी आरोपित हरवे- हथियार से लैस होकर पहुंच गाली गलौज करने लग़े विरोध करने पर मुङो व छोटे पुत्र सुभाष प्रसाद व उसकी पत्नी किरण देवी को पीट कर लहूलुहान कर दिया़ घर में घुस पेटी तोड़ नकद सहित एक लाख का आभूषण व अन्य सामान लूट लिया़ पीड़िता मां का कहना है कि जमीन बंटवारे को लेकर पंचायती बैठी थी, जिसमें पंचों ने जमीन को दो हिस्सों में बांटने का फैसला सुनाया, लेकिन गौरीशंकर ने जमीन बंटवारा कर देने से इनकार कर दिया़
उस पर दबाव बनाया गया तो अपने सहयोगियों व ससुराल वालों के साथ मिल कर मारपीट व लूटपाट की़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि पीड़िता के आवेदन को कार्रवाई के लिए पीपराकोठी थाना भेजा जायेगा़
लखौरा में बेटे ने रॉड से मार मां का सिर फोड़ा
मोतिहारी : लखौरा थाना अंतर्गत बड़वा गांव में रविवार की रात एक बेटे ने अपनी वृद्ध मां को लोहे के रॉड से मार घायल कर दिया़ उस मां का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बेटे को गलत लोगों को घर में नहीं रखने की सलाह दी थी़ घायल शिवपूजन सिंह की पत्नी सावित्री देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ उसने पुलिस कैंप में आवेदन देकर पुत्र विपिन सिंह व उसके दोस्त छौड़ादानो के दुहोसुहो गांव निवासी वशिष्ट सिंह को आरोपित किया है़
सावित्री ने पुलिस को बताया है कि वशिष्ट सिंह गलत आदमी है़ उसे घर में नहीं रखने के लिए बोली़ इस बात पर विपिन आक्रोशित हो गया़ वशिष्ट के कहने पर लोडे के रॉड से मार सिर फोड़ दिया़ इतना ही नहीं जान मारने की धमकी दी़ सावित्री का कहना है कि संपत्ति हड़पने की नीयत से विपिन मुङो व मेरे पति को कभी भी जान से मार सकता है़ पुलिस कैंप के प्रभारी मेहीलाल यादव ने बताया कि पीड़िता के आवेदन को कार्रवाई के लिए लखौरा थाना भेजा जायेगा़

Next Article

Exit mobile version